Solana Blockchain Proposal: Jump Crypto की Firedancer टीम ने बड़ा बदलाव करने का प्रस्ताव रखा है। इस योजना के अनुसार, Solana Blockchain के ब्लॉक्स पर लगाई गई फिक्स्ड कंप्यूटिंग पावर लिमिट यानी कैप को पूरी तरह हटाया जाएगा।
Solana के नए प्रस्ताव में कैप हटाकर ब्लॉक प्रोसेसिंग में बदलाव लाना है। Jump Crypto का मानना है कि यह नेटवर्क की स्पीड और स्केलेबिलिटी को बेहतर करेगा।
क्या है प्रस्ताव?
अभी Solana में एक ब्लॉक अधिकतम 60 मिलियन कंप्यूट यूनिट्स तक ही ले सकता है। SIMD-0370 नाम के इस प्रस्ताव में इस सीमा को पूरी तरह खत्म करने की बात कही गई है। इससे ब्लॉक में कितनी ट्रांजैक्शन होगी यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कोई वैलिडेटर कितनी कंप्यूटिंग क्षमता संभाल सकता है न कि किसी तय सीमा पर।
प्रस्ताव के फायदे
Jump Crypto का मानना है कि यह बदलाव फ्लाईव्हील इफेक्ट लाएगा। बड़े वैलिडेटर अपने हार्डवेयर को अपग्रेड करेंगे ताकि वह बड़े ब्लॉक्स प्रोसेस कर अधिक राजस्व कमा सकें। इससे नेटवर्क की क्षमता और प्रदर्शन दोनों बेहतर होंगे।
READ MORE: अमेरिकी SEC ने स्पॉट क्रिप्टो ETF मंजूरी प्रक्रिया को आसान बनाया
आलोचनाएं और जोखिम
Solana डेवलपमेंट फर्म Anza के Roger Wattenhofer ने कहा कि कैप हटाना अच्छा है, लेकिन इससे नेटवर्क केंद्रीकृत हो सकता है क्योंकि केवल कुछ बड़े वैलिडेटर ही इसे संभाल पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि बहुत बड़े ब्लॉक्स सिस्टम को अस्थिर कर सकते हैं।
Alpenglow अपग्रेड और भविष्य
यह प्रस्ताव Solana के बड़े Alpenglow अपग्रेड के समय आया है, जिसमें ‘skip-vote’ फीचर शामिल है। यह कमजोर वैलिडेटर को बड़े ब्लॉक्स प्रोसेस करने से हटने की सुविधा देगा। अपग्रेड में ब्लॉक फाइनलिटी टाइम 12.8 सेकंड से घटाकर 150 मिलीसेकंड किया जाएगा।
READ MORE: Solana DEX Raydium ने 190 मिलियन डॉलर से ज्यादा के RAY टोकन खरीदे
Jump Crypto ने Galaxy Digital और Multicoin Capital के साथ मिलकर Solana‑फोकस्ड Forward Industries लॉन्च की है, जिसमें 1.65 अरब डॉलर का निजी निवेश जुटाया गया है।