Polymarket की भविष्यवाणियां बढ़ा रही इरान में हड़कंप

6 mins read
8 views
Polymarket की भविष्यवाणियां बढ़ा रही इरान में हड़कंप
January 12, 2026

Political Predictions: ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई इस साल सत्ता खो सकते हैं। Polymarket के भविष्यवाणी के अनुसार, अब उनके हटने की संभावना 60% तक बढ़ गई है। पिछले कुछ हफ्तों में इस संभावना में 25% की तेजी आई है, जो तेहरान में राजनीतिक अस्थिरता के बढ़ते डर को दर्शाता है।

ईरान में राजनीतिक संकट: Polymarket के अनुसार, आयतुल्लाह खामेनेई के सत्ता छोड़ने की संभावना बढ़कर 60% हो गई, विरोध प्रदर्शन और भविष्यवाणी बाजार के आंकड़े सामने आए।

बाजार का रुझान और भविष्यवाणी

2025 में इस मामले पर बाजार स्थिर था और दांव लगभग 30% थे। जनवरी की शुरुआत में अचानक ‘हां’ वाले दांव तेजी से बढ़कर 60% तक पहुंच गए। यानी कि अब बाजार के प्रतिभागी मान रहे हैं कि खामेनेई 2027 से पहले पद छोड़ सकते हैं या इस्तीफा दे सकते हैं।

सट्टेबाजी और बड़ी ट्रेडिंग गतिविधियां

Lookonchain ने बताया कि एक वॉलेट ने 31 जनवरी तक खामेनेई का पद छोड़ने वाले दांव पर 30,000 डॉलर लगाए और इसे Regimehasfallen नाम दिया। इसके अलावा, एक संदिग्ध इजराइली इनसाइडर खाता ने जनवरी तक इजराइल द्वारा ईरान पर हमले पर दांव लगाया। इस खाता ने कीमत बढ़ने पर शेयर खरीदे और अगले दिन कुल बाजार वॉल्यूम लगभग 2 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

लाभ की असमानता

Polymarket में लाभ बहुत ही केंद्रित हैं। ऑन-चेन विश्लेषक के अनुसार, केवल 0.04% ट्रेडिंग एड्रेस ने कुल लाभ का 70% कमाया। वहीं, अधिकांश उपयोगकर्ताओं ने 0–1,000 डॉलर के छोटे लाभ कमाए, जो कुल में 1% से भी कम हैं। इसका मतलब है कि अधिकतर लाभ कुछ चुनिंदा लोगों के हाथ में केंद्रित है।

READ MORE: Bruce Fenton: ब्लॉकचेन इंडस्ट्री के एक प्रेरणादायक नेता

ईरान में प्रदर्शन और सैन्य हालात

देश में विरोध प्रदर्शन अब 15 दिनों से जारी हैं। इस दौरान कम से कम 544 लोग मारे गए और 10,600 से अधिक गिरफ्तार किए गए। ट्रंप प्रशासन ने भी सैन्य विकल्पों का आकलन किया। ईरानी अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उकसाया गया तो अमेरिकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी।

READ MORE: Base ब्लॉकचेन पर धोखा, हैकर्स ने किया वॉलेट खाली

क्रिप्टो के जरिए रक्षा गतिविधियां

ईरान की रक्षा मंत्रालय एजेंसी क्रिप्टोकरेंसी के जरिए हाई टेक्नोलॉजी हथियारों की खरीद और बिक्री करने पर विचार कर रही है। इसमें ड्रोन, मिसाइल और समुद्री सिस्टम शामिल हैं। ब्लॉकचेन का उपयोग कर ईरान आर्थिक प्रतिबंधों को पार कर रक्षा गतिविधियों को जारी रखना चाहता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब मोबाइल पर मिलेगा टीवी जैसा फील, YouTube TV में आया नया फीचर

Next Story

Elon Musk करेंगे Recommendation Algorithm पब्लिक

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss