Dogecoin की कंपनी ने Triestina में किया बड़ा निवेश

4 mins read
142 views
October 21, 2025

Cryptocurrency News: Dogecoin फाउंडेशन की कॉर्पोरेट शाखा House of Doge ने इटली के पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब U.S. Triestina Calcio 1918 में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदी है। यह पहला मौका है जब कोई क्रिप्टो कंपनी सीधे यूरोपीय फुटबॉल क्लब की मालिक बनी है। इस डील को Brag House Holdings के साथ मिलकर किया गया है।

Dogecoin और Brag House की साझेदारी में Triestina क्लब का अधिग्रहण, क्रिप्टो फैंस के लिए नए अवसर और डिजिटल भुगतान की सुविधा लाएगा।

क्लब में निवेश और नए बदलाव

House of Doge क्लब में नई पूंजी लगाएगी ताकि टीम के संचालन और स्थानीय समुदाय के कार्यक्रम बेहतर हों। भविष्य में टिकट, मर्चेंडाइज और कन्शेशन के भुगतान के लिए cryptocurrency का ऑप्शन भी आएगा। इसका मकसद फैंस के अनुभव को डिजिटल और ब्लॉकचेन आधारित बनाना है।

https://x.com/houseofdoge/status/1980330228883841502?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1980330228883841502%7Ctwgr%5Ef8ff0e82587463ead4649cdc44beb7221fbe6df9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.cryptotimes.io%2F2025%2F10%2F21%2Fhouse-of-doge-invests-in-italian-club-u-s-triestina-1918%2F

Dogecoin का उद्देश्य

House of Doge के सीईओ Marco Margiotta के अनुसार, यह डील Dogecoin की वैश्विक कम्युनिटी को यूरोप के एक ऐतिहासिक क्लब से जोड़ने का प्रयास है। Brag House के सीईओ इसे ‘रियल-वर्ल्ड डिजिटल ओनरशिप’ की दिशा में बड़ा कदम बता रहे हैं।

READ MORE: Thumzup Media ने खरीदे 7.5 मिलियन Dogecoin, बड़े निवेश की तैयारी

मर्जर और भविष्य की योजना

यह अधिग्रहण House of Doge और Brag House के 50 मिलियन डॉलर NASDAQ मर्जर का हिस्सा भी है। इस मर्जर के तहत Dogecoin के वित्तीय इकोसिस्टम को Brag House की गेमिंग और एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। Triestina की खरीद डिजिटल एसेट्स को वास्तविक दुनिया की इक्विटी और एंटरटेनमेंट में बदलने का कदम है।

READ MORE: SBF का आरोप, रिपब्लिकन पार्टी को दान देने पर बाइडेन सरकार ने किया टारगेट

इस डील के साथ Dogecoin अब मेम कल्चर से कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर की ओर बढ़ रहा है जहां क्रिप्टो हाइप और रियल पूंजी का संगम देखा जा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

iOS 26 Beta 4 में अब यूजर्स को मिलेगा नया विकल्प

Next Story

X ने लॉन्च किया Rare हेंडल मार्केटप्लेस, किन्हें मिलेगी सुविधा?

Latest from Cryptocurrency

फेड गवर्नर का दावा, Stablecoin बढ़ते तो ब्याज दरें हो सकती हैं कम

US Interest Rates: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के गवर्नर स्टीफन मिरान ने कहा है कि डॉलर-बैक्ड स्टेबलकॉइन्स की बढ़ती मांग भविष्य में अमेरिकी ब्याज दरों

Don't Miss