Daylight ने जुटाए 75 मिलियन डॉलर, अब घर होंगे मिनी पावर प्लांट

5 mins read
27 views
October 17, 2025

Daylight Energy:  क्रिप्टो बेस्ड ऊर्जा प्रोजेक्ट Daylight Energy ने अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 75 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है। यह राशि Framework Ventures के नेतृत्व में आई है जिसमें a16z Crypto, Coinbase Ventures और Lerer Hippeau भी शामिल हैं।

Crypto और ऊर्जा को जोड़ता Daylight Energy का नेटवर्क अब तेज और सस्ता बनेगा। 75 मिलियन डॉलर फंडिंग से घरों में सोलर पैनल और बैटरी इंस्टॉल होंगे। 

फंडिंग का डिटेल्स

कुल फंडिंग दो हिस्सों में हुई है।

  • 15 मिलियन डॉलर की इक्विटी फंडिंग: इसे Framework Ventures ने नेतृत्व दिया।
  • 60 मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट फंड: Turtle Hill Capital के नेतृत्व में यह राशि घरों में सोलर पैनल और बैटरी सिस्टम इंस्टॉल करने में खर्च होगी।

घरों को मिनी पावर प्लांट बनाना

Daylight का लक्ष्य है कि घरों को ‘मिनी पावर प्लांट’ बनाया जाए। इससे परिवार अपनी बिजली की जरूरतें पूरी कर सकते हैं, बिजली बिल कम कर सकते हैं और एक्सेस एनर्जी को ग्रिड में भेजकर ‘Sun Points’ के रूप में इनाम कमा सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि पारंपरिक सोलर सिस्टम में करीब 60% लागत मार्केटिंग और ग्राहक जोड़ने में चली जाती है। Daylight डिसेंट्रलाइज्ड तकनीक और क्रिप्टो इंसेंटिव्स के जरिए इसे तेज और सस्ता बनाने की कोशिश कर रहा है।

READ MORE: Cardano को चाहिए लीडर, तभी चमकेगा Bitcoin DeFi!

नया DeFi प्रोटोकॉल DayFi

Daylight अब DayFi नामक DeFi प्रोटोकॉल लॉन्च कर रहा है। इसके जरिए निवेशक सीधे नेटवर्क से उत्पन्न बिजली की आमदनी पर यील्ड कमा सकते हैं। Framework Ventures के को फाउंडर का कहना है कि जैसे-जैसे AI और ऊर्जा की मांग बढ़ रही है Daylight निवेश और अक्षय ऊर्जा को जोड़कर एक मजबूत समाधान पेश कर रहा है।

READ MORE: DeFi में अब बिना किसी बिचौलिए के यूज होगा Bitcoin

वर्तमान और भविष्य की योजना

फिलहाल, Daylight Energy Massachusetts और Illinois में अपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी जल्द ही DeFi आधारित फाइनेंसिंग के जरिए और अधिक घरों तक अपना नेटवर्क बढ़ाएगी। कुल मिलाकर, Daylight Energy का यह कदम घरों को ऊर्जा का नया स्रोत बनाने और सोलर सिस्टम को सस्ता और तेज बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Meta का बड़ा ऐलान! 15 दिसंबर से बंद हो रहा मैसेंजर ऐप

Vitalik Buterin ने Greg Maxwell के Bitcoin Core दृष्टिकोण का किया समर्थन
Next Story

Vitalik Buterin ने Greg Maxwell के Bitcoin Core दृष्टिकोण का किया समर्थन

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss