Cardano Foundation ने मंजूर की 5 मिलियन ADA लोन

6 mins read
25 views
Cardano Foundation ने मंजूर की 5 मिलियन ADA लोन
November 25, 2025

Cardano ADA Loan: Cardano अपने टोकन के वैश्विक विस्तार के लिए आगे बढ़ रहा है। Cardano Foundation ने Snek Foundation के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए 5 मिलियन ADA की ट्रेजरी लोन मंजूर की। यह लोन Cardano नेटिव टोकन की लिस्टिंग और इकोसिस्टम के विस्तार के लिए इस्तेमाल होगी। प्रस्ताव को DRep वोटिंग प्रक्रिया के जरिए पास किया गया।

पहले फाउंडेशन ने इसी तरह के एक प्रस्ताव को वित्तीय विवरणों और फंडिंग मॉडल की अस्पष्टता के कारण खारिज किया था, लेकिन Snek Foundation ने योजना को सुधार कर मानकों के अनुरूप बनाया जिससे फाउंडेशन का भरोसा बढ़ा।

Cardano ने Snek Foundation के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 5 मिलियन ADA की ट्रेजरी लोन दी। यह लोन टोकन की लिस्टिंग और इकोसिस्टम के विस्तार के लिए इस्तेमाल होगी।

फाउंडेशन ने कहा कि बाकी मुद्दों को इंटरसेक्ट के साथ मिलकर सुलझाया जाएगा, जब लोन एग्रीमेंट फाइनल होगा। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हमें लगा कि हां में वोट देने से प्रोजेक्ट की स्थायी वृद्धि और प्रयोगात्मक तरीके को समर्थन मिलेगा।

ग्रांट से अलग तरीका

यह लोन Cardano इकोसिस्टम के लिए नया फंडिंग मॉडल है। ग्रांट के बजाय यह लोन भुगतान योग्य है, जिससे वित्तीय अनुशासन बढ़ता है। Cardano के सह संस्थापक EMURGO ने कहा कि लोन मॉडल वित्तीय अनुशासन को बढ़ावा देता है। Snek का T1 लिस्टिंग में अनुभव है और Phillip Pon की सलाह निगरानी को मजबूत करती है।

READ MORE: 𝗫 के नए फीचर से मचा बवाल, उठ रहे प्राइवेसी और सुरक्षा पर सवाल

‘नेटवर्क में तकनीकी समस्या’

हालांकि, सुधार हुए 21 नवंबर को नेटवर्क में समस्या आई है। Cardano दो चेन में बंट गया है, जब छद्म डेवलपर Homer J. ने Malformed Delegation Transaction भेजा। इसने 2022 से मौजूद बग का फायदा उठाया। Homer J. ने कहा कि ब्लॉक एक्सप्लोरर्स फ्रीज होते देख मैं डर गया, नेटवर्क प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि उनका कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था।

READ MORE: अगर आपके पास भी हैं ये 2 खूबियां तो… Instagram CEO का खुलासा

इंटरसेक्ट ने पोस्टमार्टम किया और पाया कि पुराने नोड्स ने ट्रांजैक्शन को अस्वीकार किया, जबकि नए नोड्स ने इसे प्रोसेस किया। नेटवर्क अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ, लेकिन कोई स्थायी नुकसान नहीं हुआ।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

NTT DATA का दावा, AI से 70% तक बढ़ेगी प्रोडक्टिविटी!
Previous Story

NTT DATA का दावा, AI से 70% तक बढ़ेगी प्रोडक्टिविटी!

Pump-fun-ने-436
Next Story

𝗣𝘂𝗺𝗽.𝗳𝘂𝗻 ने 𝟰𝟯𝟲 मिलियन डॉलर ट्रांसफर की अफवाहों को किया खारिज

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss