Ethereum की सप्लाई भले ही कम होती जा रही है मगर इसमें इन्वेस्टमेंट लगातार बढ़ रहा है। अब कई कंपनियां सिर्फ ETH खरीदने के लिए फंड जमा कर रही हैं।
Galaxy Digital CEO Michael Novogratz: Galaxy Digital के CEO Michael Novogratz का मानना है कि आने वाले समय में Ethereum (ETH), Bitcoin (BTC) से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। इसके पीछे उन्होंने बढ़ती इंस्टीट्यूशनल डिमांड और दुनिया की इकोनॉमिक सिचुएशन में हो रहे बदलाव की वजह बताई है।
अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि Ethereum की सप्लाई भले ही कम होती जा रही है मगर इसमें इन्वेस्टमेंट लगातार बढ़ रहा है। अब कई कंपनियां सिर्फ ETH खरीदने के लिए फंड जमा कर रही हैं। जैसे की SharpLink Gaming ने अब तक 3.6 लाख से ज्यादा ETH खरीद लिए हैं।
मार्केट में हो रहा बड़ा इन्वेस्टमेंट
Novogratz ने कहा है कि जब से Ethereum ETF लॉन्च हुआ है तब से इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टरों की दिलचस्पी भी इसमें बढ़ी है। ऐसे में उन्होंने अनुमान लगाया है कि 20 अरब डॉलर से ज्यादा की रकम Crypto मार्केट में आई है। उन्होंने Bitcoin को store of value बताया है, जबकि Ethereum को एक growth asset बताया है। उन्होंने बताया कि अगर ETH कुछ बड़े प्रतिरोध लेवल तोड़ता है तो यह अगली बड़ी Crypto रैली का लीड कर सकता है।
Ethereum ETF ने इन्वेस्टमेंट को आकर्षित किया
Novogratz ने यह भी कहा है कि अमेरिका और चीन के आर्थिक प्रोत्साहन और महंगाई में कमी जैसे ट्रेंड ETH की कीमतों को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। BlackRock जैसे बड़े संस्थान के Ethereum ETF ने तेजी से इन्वेस्टमेंट को आकर्षित किया है। बता दें कि ETHA अब तक का तीसरा सबसे तेज ETF बन गया है जिसने 10 अरब डॉलर का आंकड़ा छुआ है।
इस आर्टिकल को लिखने तक Ethereum की कीमत 3,633.20 डॉलर थी जो पिछले 24 घंटों में 0.23% बढ़ी है। आगे इसमें बदलाव भी हो सकता है।