Bitcoin में बड़ी गलती, 10 डॉलर के बदले भेज दिए 105,000 डॉलर

5 mins read
25 views
Bitcoin में बड़ी गलती, 10 डॉलर के बदले भेज दिए 105,000 डॉलर
November 11, 2025

Bitcoin Mistake:  एक छोटी सी गलती कभी-कभी भारी नुकसान करा सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसी ही एक गलती हाल में हुई है जब एक Bitcoin ट्रेडर ने मात्र 10 डॉलर भेजते समय गलती से 105,000 डॉलर की ट्रांजैक्शन फीस भर दी। यह घटना फिर से याद दिलाती है कि क्रिप्टो वॉलेट में मैनुअल सेटिंग करते समय सावधानी कितनी जरूरी है।

Bitcoin ट्रांजैक्शन में बड़ी गलती: 10 डॉलर भेजते समय चुकाए 105,000 डॉलर, सीखें सावधानी और सही फीस सेटिंग के महत्व को।

कैसे हुई इतनी बड़ी गलती?

रिपोर्ट के अनुसार, यूजर ने ट्रांजैक्शन भेजते समय फीस को मैनुअली सेट किया था। सामान्य तौर पर Bitcoin फीस कुछ डॉलर से लेकर 10 डॉलर तक होती है, यह नेटवर्क की व्यस्तता पर निर्भर करता है। लेकिन इस बार, यूजर ने 0.99 BTC की फीस दे दी, जो 105,000 डॉलर के बराबर है। बता दें कि यह पैसे Kraken एक्सचेंज को भेजे गए।

फीस का अंत कहां होता है?

Bitcoin ट्रांजैक्शन माइनर्स द्वारा प्रोसेस होते हैं। माइनर्स को काम के बदले फीस मिलती है। इस केस में गलती से दी गई भारी फीस बड़े माइनिंग पूल ने प्राप्त की। कभी-कभी माइनर्स गलती से भेजी फीस वापस कर देते हैं, लेकिन यह प्रक्रिया लंबी और कठिन होती है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी ने इतनी बड़ी गलती की हो।

  • 2023 में Bitcoin में 83.64 BTC गलती से फीस के तौर पर दी गई थी जो बाद में वापस मिली।
  • 2021 में Ethereum नेटवर्क में 24 मिलियन डॉलर गलती से फीस के तौर पर भेजे गए थे।

इन उदाहरणों से पता चलता है कि एक छोटा टाइपिंग मिस्टेक भी करोड़ों का नुकसान कर सकता है।

क्या सीख मिलती है?

Bitcoin और दूसरे क्रिप्टोकरेंसी डिसेंट्रलाइज्ड सिस्टम पर काम करती हैं। यहां कोई बैंक जैसा कस्टमर सपोर्ट नहीं होता है इसलिए हर ट्रांजैक्शन से पहले सभी फील्ड्स दो बार चेक करें, फीस सेटिंग्स में ऑटो मोड का इस्तेमाल करें और बड़ी रकम भेजने से पहले टेस्ट ट्रांजैक्शन करें ।

READ MORE: SpaceX ने 281 Bitcoin किए ट्रांसफर, क्रिप्टो मार्केट में मची हलचल

Bitcoin की वर्तमान कीमत

  • वर्तमान कीमत: लगभग 104,000 डॉलर
  • सपोर्ट: 55,000 डॉलर से 80,000 डॉलर
  • रेजिस्टेंस: 108,000 डॉलर से 111,000 डॉलर
  • ब्रेकआउट पॉइंट: 116,000 डॉलर

READ MORE: Bitcoin अभी भी अस्थिर, बड़ी गिरावट… VIDEO में देखें Tom Lee की राय

विश्लेषकों का कहना है कि अगर Bitcoin 116,000 डॉलर पार करता है तो नया बुलिश फेज शुरू हो सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google के ‘AI ब्रेन’ से मशहूर नोआम शज़ीर फिर सुर्खियों में, बयान से मचा बवाल
Previous Story

Google के ‘AI ब्रेन’ से मशहूर नोआम शज़ीर फिर सुर्खियों में, बयान से मचा बवाल

GPT-5 से भी पावरफुल है चीन का यह AI मॉडल, अमेरिका की बढ़ा दी चिंता
Next Story

GPT-5 से भी पावरफुल है चीन का यह AI मॉडल, अमेरिका की बढ़ा दी चिंता

Latest from Bitcoin

Don't Miss