डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से गिरी Bitcoin की कीमत

5 mins read
50 views
डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से गिरी Bitcoin की कीमत
August 2, 2025

Bitcoin से ही 152 मिलियन डॉलर की हानि हुई है। ज्यादातर नुकसान उन लोगों को हुआ जिन्होंने लॉन्ग पोजिशन ली थी।

Donald Trump Tariff Rule: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ आदेश के बाद शुक्रवार को Cryptocurrency मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसका सबसे ज्यादा असर Bitcoin पर पड़ा है। इसकी कीमत तीन हफ्तों में पहली बार 114,300 डॉलर तक गिर गई है। 14 जुलाई को Bitcoin 123,000 डॉलर तक पहुंचा था।

12 घंटे में 110 अरब डॉलर मार्केट से गायब

CoinGlass की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ 12 घंटे के अंदर Crypto मार्केट से करीब 110 अरब डॉलर निकल गए। इस गिरावट में करीब 1.64 लाख से ज्यादा ट्रेडर्स को नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर 644 मिलियन डॉलर की ट्रेडिंग बंद हो गई है। बता दें कि सिर्फ Bitcoin से ही 152 मिलियन डॉलर की हानि हुई है। ज्यादातर नुकसान उन लोगों को हुआ जिन्होंने लॉन्ग पोजिशन ली थी। एक्सपर्ट्स की मानें तो Bitcoin का अगला सपोर्ट लेवल 111,000 डॉलर हो सकता है।

ट्रंप का आदेश बना गिरावट की वजह

इस गिरावट की वजह ट्रंप का वो फैसला बना जिसमें उन्होंने गुरुवार को कई देशों पर नए टैरिफ लगाने का आदेश दिया था। जिन देशों के साथ अमेरिका की कोई ट्रेड डील नहीं है उन पर अब 39% तक का टैक्स लगेगा। इसमें दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, थाईलैंड और स्विट्जरलैंड जैसे देश शामिल हैं। वहीं, कनाडा पर टैक्स 25% से बढ़ाकर 35% कर दिया गया है। हालांकि, यूरोप, यूके, जापान और साउथ कोरिया के साथ पुराने समझौते जारी रहेंगे। ट्रंप के इस फैसले का असर न सिर्फ Crypto मार्केट में पड़ा, बल्कि शेयर बाजारों पर भी पड़ा है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/82-lakh-rupees-cheated-by-luring-profit-cryptocurrency-fraud/

https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/strategy-not-happy-after-earning-83-thousand-crores/

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अभी भी उम्मीद

इस भारी गिरावट के बावजूद Bitcoin ने जुलाई का अंत 115,784 डॉलर पर किया है जो अब तक की सबसे ऊंची मंथली क्लोजिंग रही है। यानी की लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करने वालों का भरोसा अभी भी बना हुआ है। हालांकि, इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि Crypto मार्केट अभी भी बड़े सरकारी फैसलों और आर्थिक बदलावों से बहुत प्रभावित होता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Instagram पर अब हर कोई नहीं आ पाएगा LIVE, जानें नई शर्तें
Previous Story

Instagram पर अब हर कोई नहीं आ पाएगा LIVE, जानें नई शर्तें

ChatGPT से हटा यह फीचर, Google पर शेयर हो रही थी प्राइवेट बातें
Next Story

ChatGPT से हटा यह फीचर, Google पर शेयर हो रही थी प्राइवेट बातें

Latest from Bitcoin

Don't Miss