Microsoft CEO सत्य नडेला ने AI युग में कंपनी के भविष्य को लेकर जताई चिंता

5 mins read
43 views
Microsoft CEO सत्य नडेला ने AI युग में कंपनी के भविष्य को लेकर जताई चिंता
September 23, 2025

Satya Nadella: Microsoft के सीईओ सत्य नडेला ने हाल ही में कर्मचारियों के साथ एक टाउन हॉल मीटिंग में कहा कि उन्हें इस बात का डर सताता है कि क्या Microsoft कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के युग में जीवित रह पाएगा। उन्होंने यह जवाब कंपनी की संस्कृति में महसूस किए जा रहे बदलाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में दिया, लेकिन उनके शब्दों से यह भी स्पष्ट हुआ कि उन्हें अपनी कंपनी के भविष्य को लेकर व्यक्तिगत चिंताएँ हैं।

Microsoft के CEO सत्य नडेला ने AI युग में कंपनी के भविष्य को लेकर अपनी चिंताएँ साझा कीं और कर्मचारियों के साथ विश्वास बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

नडेला ने Digital Equipment Corporation (DEC) का उदाहरण देते हुए चेतावनी दी। DEC एक समय का प्रमुख तकनीकी कंपनी था, लेकिन नई तकनीकों जैसे RISC आर्किटेक्चर को अपनाने में असफल रहने के कारण गायब हो गया। नडेला ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में कई ऐसे केस स्टडीज़ हैं, जो कभी बड़ी कंपनियां थीं, लेकिन अब अस्तित्व में नहीं हैं। DEC मेरे लिए एक विशेष उदाहरण है।”

Read More: MAIGA Token Listing: AI और Web3 का नया मिलन

नडेला ने यह भी बताया कि उनका पहला कंप्यूटर DEC VAX था और वे हमेशा वहां काम करना चाहते थे। उन्होंने यह रिफ्लेक्शन किया कि किसी कंपनी के लिए सिर्फ सफलता हासिल करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसे लगातार शीर्ष प्रतिभाओं को आकर्षित करना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि Windows NT में योगदान देने वाले कुछ कर्मचारी DEC लैब से आए थे, जिन्हें पहले नौकरी से निकाल दिया गया था।

कर्मचारी के सवाल के जवाब में, जिन्होंने कंपनी की संस्कृति को “कठोर और सहानुभूति रहित” बताया, नडेला ने स्वीकार किया कि कंपनी को अपनी कार्यसंस्कृति और कर्मचारियों के साथ विश्वास को फिर से बनाने के लिए बेहतर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा, “मैं इस सवाल और इसके पीछे की भावना की गहराई से सराहना करता हूँ। हमें बेहतर करना है और हम करेंगे।”

Read More: Google और PayPal ने की डील, AI से बदलेंगे ऑनलाइन पेमेंट्स के नियम

नडेला का यह बयान इस बात का संकेत है कि Microsoft AI के युग में भी अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने और कर्मचारियों के साथ विश्वास और सहानुभूति बनाए रखने के लिए सजग है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

क्या ChatGPT वाकई बना सकता है आपको करोड़पति? यहां जानें सच
Previous Story

क्या ChatGPT वाकई बना सकता है आपको करोड़पति? यहां जानें सच

नवंबर तक Elon Musk का X पूरी तरह होगा AI-पावर्ड
Next Story

नवंबर तक Elon Musk का X पूरी तरह होगा AI-पावर्ड

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss