मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली Reliance इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इसकी क्षमता 3 गीगावाट होगी।
AI Data Center: मुकेश अंबानी दुनिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर बनाने जा रही है। यह AI डेटा सेंटर गुजरात के जामनगर में बनाया जाएगा। इस सेंटर की कुल कैपेसिटी 3 गीगावाट होगी। दुनिया में इस AI डेटा सेंटर का कोई मुकाबला नहीं होगा। बता दें कि अभी सबसे ज्यादा ऑपरेशनल डेटा सेंटर अमेरिका में हैं और उनमें से ज्यादातर की कैपेसिटी एक गीगावाट से भी कम है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
NVIDIA से मिलाया हाथ
इस प्रोजेक्ट के लिए रिलायंस ने NVIDIA से हाथ मिलाया है। इसमें इस्तेमाल होने वाले AI सेमीकंडक्टर को NVIDIA से खरीदा जाएगा। दोनों कंपनियों ने अक्टूबर 2024 में भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए साथ आने की घोषणा की थी। NVIDIA के CEO जेन्सेन हुआंग ने घरेलू AI उत्पादन पर जोर देते हुए कहा था कि भारत को अपना खुद का AI बनाना चाहिए। अंबानी ने भी इसमें अपनी सहमति जताई और भारत के डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर को अंडरलाइन किया।
पर्यावर्ण को लेकर एक्सपर्ट की चिंता
डेटा सेंटर को चलाने के लिए बड़ी मात्रा में ऊर्जा की जरूरत होती है। कई एक्सपर्ट इससे होने वाले पर्यावरण नुकसान को लेकर अपनी चिंता जता चुके हैं। वहीं, गुजरात में बनने वाले डेटा सेंटर की अगर बात करें तो इसकी ज्यादातर जरूरतें ग्रीन एनर्जी से पूरी होंगी। Reliance इस क्षेत्र में सोलर, विंडमिल और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट लगाने पर भी विचार कर रही है।
AI को किफायती बनाने पर जोर
मुकेश अंबानी ने भी भारत में लोगों के लिए AI को सुलभ बनाने की बात कही थी। Reliance भी इस सेक्टर में टेलीकॉम सेक्टर की तरह मजबूत रणनीति के साथ उतर सकता है। Jio के साथ Reliance ने भारत के टेलीकॉम सेक्टर की सूरत बदल दी थी। बता दें कि अंबानी ने पिछले साल कहा था कि वह दुनिया में सबसे कम कीमत पर AI उपलब्ध कराना चाहते हैं, ताकि यह सभी के लिए किफायती और सुलभ हो।