PewDiePie ने बनाया अपना AI सिस्टम ChatOS

5 mins read
136 views
PewDiePie ने बनाया अपना AI सिस्टम ChatOS
November 4, 2025

PewDiePie ChatOS: लोकप्रिय यूट्यूबर PewDiePie ने अपना खुद का AI सिस्टम ChatOS तैयार किया है। यह वेब टूल उन्हें AI मॉडल्स को सीधे अपने घर के कंप्यूटर से चलाने की सुविधा देता है। उनका कंप्यूटर बहुत शक्तिशाली है, जिसमें दो RTX 4000 Ada कार्ड और 8 मोडिफाइड RTX 4090 GPU हैं। इस सेटअप के पास लगभग 256GB VRAM है। PewDiePie ने कहा कि उनका यह छोटा डेटा सेंटर Folding@home के जरिए मेडिकल रिसर्च में भी मदद करता है।

PewDiePie का ChatOS AI सिस्टम 256GB VRAM और शक्तिशाली GPU के साथ चलता है। यह AI मॉडल्स को तेजी से चलाने, जानकारी याद रखने और डेटा खोजने में सक्षम है।

बड़े AI मॉडल्स को चलाने की क्षमता

ChatOS में PewDiePie ने कई ओपन-सोर्स AI मॉडल्स का GPT-OSS-120B चलाए। उन्होंने बताया कि ये मॉडल्स बहुत तेज और ChatGPT जैसे अनुभव वाले थे। बाद में उन्होंने Baidu का Qwen 2.5-235B मॉडल भी चलाया जो दुनिया के सबसे बड़े AI मॉडल्स में से एक है। इसे अपने सिस्टम पर चलाने के लिए उन्होंने परिमाणीकरण तकनीक का इस्तेमाल किया जिससे मॉडल छोटा लेकिन शक्तिशाली बना रहा है।

नई सुविधाएं और मेमोरी

PewDiePie ने ChatOS में सर्च, वॉइस और RAG जैसी सुविधाएं जोड़ीं हैं। RAG AI को जानकारी खोजने और संबंधित डेटा प्राप्त करने में मदद करता है। उन्होंने AI में मेमोरी भी जोड़ी, जिससे AI अपने कंप्यूटर से डेटा याद रख सकता है। डेमो में AI स्थानीय फाइल्स खोज सकता था और PewDiePie का पता और फोन नंबर भी याद रख सकता था।

READ MORE: OpenAI ने खरीदी Sky वाली कंपनी, ChatGPT होगा और स्मार्ट होगा

The Swarm 64 AI एक साथ काम कर रहे

बाद में PewDiePie ने कई चैटबॉट्स का समूह बनाया है जिसे उन्होंने council कहा है। यह बॉट्स मिलकर उत्तरों पर वोट करते थे। गलत जवाब देने वाले बॉट्स हटाए जाते थे और बाकी बॉट्स स्मार्ट होकर सीखते थे। इससे उन्होंने The Swarm बनाया जिसमें 64 छोटे AI मॉडल्स एक साथ चलते हैं।

READ MORE: ChatGPT हुआ नॉटी… यूजर्स जल्द देख पाएंगे ऐसे कंटेट

कंप्यूटर कभी-कभी क्रैश हो गया, लेकिन इसने उन्हें नए आइडियाज दिए। PewDiePie ने कहा कि The Swarm की मदद से वह अपना खुद का AI मॉडल तैयार करेंगे और जल्द ही इसे दूसरों के लिए भी उपलब्ध कराएंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब मोबाइल या वॉलेट रखने का झंझट खत्म,… चश्मा से होगा UPI पेमेंट!..

FTX ने बदला फैसला: अब 49 देशों के यूजर्स को मिलेगी रकम वापस
Next Story

FTX ने बदला फैसला: अब 49 देशों के यूजर्स को मिलेगी रकम वापस

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss