Perplexity AI के CEO ने युवाओं को दी सलाह, कहा- इस काम में समय न करें बर्बाद वर्ना…

4 mins read
64 views
Perplexity AI के CEO ने युवाओं को दी सलाह, कहा- इस काम में समय न करें बर्बाद वर्ना...
July 23, 2025

अरविंद ने कहा है कि AI न सिर्फ काम करने का तरीका बदल रहा है बल्कि लोगों के लिए नए मौके भी पैदा कर रहा है।

Perplexity AI CEO Arvind Srinivas Statement: Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास ने युवाओं को सलाह दी है कि वह सोशल मीडिया पर अपना समय बर्बाद न करें बल्कि AI  से दोस्ती करें। उनका मानना है कि AI आज के समय में सिर्फ एक ऑप्शन नहीं रह गया है बल्कि जरूरत बन गया है। अगर कोई भी व्यक्ति अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता है तो उसे AI टूल्स का इस्तेमाल करना सीखना होगा। उन्होंने युवाओं से कहा है कि जो लोग इन टेक्नोलॉजी को जल्दी सीख लेंगे वह नौकरी पाने में दूसरों से आगे निकल जाएंगे।

AI क्यों है जरूरी?

अरविंद ने कहा है कि AI न सिर्फ काम करने का तरीका बदल रहा है बल्कि लोगों के लिए नए मौके भी पैदा कर रहा है। आने वाले समय में अगर कोई अपनी नौकरी को खोता है तो वह या तो AI का यूज कर के खुद की कंपनी भी खोल सकते हैं या फिर ऐसी कंपनी में जॉब करेंगे जहां AI का यूज होता है।

हालांकि, AI को लेकर सभी की राय एक जैसी नहीं है। Anthropic का मानना है कि अगले पांच साल में 50% तक एंट्री-लेवल जॉब्स खत्म हो सकती हैं। वहीं, AI के जनक माने जाने वाले जेफ्री हिंटन भी AI से होने वाले जॉब लॉस को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। मगर NVIDIA के CEO जेन्सन हुआंग का मानना है कि AI नई नौकरियां भी पैदा करेगा।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/chatgpt-world-most-popular-ai-tool-revealed-in-new-report/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/openai/fidji-simo-becomes-openai-application-head/

Perplexity के नए टूल्स और भारत में विस्तार

Perplexity AI तेजी से बढ़ने वाला AI सर्च इंजनों में से एक है। हाल ही में कंपनी ने Comet नामक एक नया AI ब्राउजर लॉन्च किया है, जो यूजर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही भारत की टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने Perplexity के साथ पार्टनरशिप कर अपने कस्टमर को Perplexity Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया है। इस सब्सक्रिप्शन में यूज़र्स को GPT-4o, Claude 4 Sonnet और Gemini जैसे टॉप AI मॉडल्स का एक्सेस मिलेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI और Oracle का ऐलान, अमेरिका में बनेंगे नए डेटा सेंटर
Previous Story

OpenAI और Oracle का ऐलान, अमेरिका में बनेंगे नए डेटा सेंटर

Apple ने लॉन्च किया iOS 26 Beta 4, डिजाइन से लेकर AI तक हुए कई बदलाव
Next Story

Apple ने लॉन्च किया iOS 26 Beta 4, डिजाइन से लेकर AI तक हुए कई बदलाव

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss