पेरिस AI समिट 2025 के दौरान Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि Google इस इंडस्ट्री में भारत के साथ मिलकर काम करेगा।
Paris AI Action Summit 2025: AI का मेगा इवेंट पेरिस एआई एक्शन समिट 2025 पेरिस में आयोजित किया गया। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पेरिस पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी Google के सीईओ सुंदर पिचाई समेत कई बड़े टेक दिग्गजों से मुलाकात की। बता दें कि इस इवेंट में भारत समेत दुनियाभर के कई देशों ने भी हिस्सा लिया था। सुंदर पिचाई के साथ Scale AI के संस्थापक और सीईओ अलेक्जेंडर वांग ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने AI इंडस्ट्री के फ्यूचर और इसकी प्लानिंग पर चर्चा की।
सुंदर पिचाई और पीएम मोदी की हुई मुलाकात
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सुंदर पिचाई ने कहा कि AI का यूज तेजी से बढ़ रहा है और यह भारत के लिए अविश्वसनीय अवसर लेकर आया है। Google देश के डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेगा। Google और भारत के बीच इस इंडस्ट्री के लिए आपसी सहयोग को लेकर चर्चा हुई।
सुंदर पिचाई ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। हम दोनों ने AI के फ्यूचर को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही हमने AI के अवसरों पर भी चर्चा की जो भारत के लिए कई मायनों में फायदेमंद हो सकता है। Google के सीईओ ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है।
AI एक्शन समिट से पहले पीएम मोदी ने भारत और फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए कहा था कि यह मंच सभी देशों के बीच आपसी आर्थिक सहयोग को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने में इम्पोर्टेंटे रोल निभाता है।