Musk ने आरोप लगाया कि OpenAI अपने नॉन प्रॉफिट मिशन से भटक कर Microsoft जैसे बड़े निवेशकों के साथ जुड़ गया है।
OpenAI: OpenAI ने Tesla, Xai, X और Meta जैसी बड़ी कंपनियों से चार सीनियर इंजीनियर्स को हायर किया है। कंपनी ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है, जब OpenAI और Elon Musk के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है।
किन-किन इंजीनियर्स को OpenAI ने किया हायर
- डेविड लाउ (David Lau): Tesla के पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग वाइस प्रेसिडेंट
- उदय रुद्दाराजू (Uday Ruddarraju) : xAI और X के पूर्व इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग हेड
- माइक डॉल्टन (Mike Dalton) : xAI के इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर
- एंजेला फैन (Angela Fan) : Meta की पूर्व AI रिसर्चर
डेविड लाउ 2017 से Tesla में काम कर रहे थे। बता दें कि उन्होंने सॉफ्टवेयर से लेकर फर्मवेयर और प्लेटफॉर्म तक की टीमों का नेतृत्व किया है। इस दौरान उन्होंने कहा यह AI को सुरक्षित और अच्छे तरीके से विकसित करने का मिशन मेरे करियर का सबसे प्रेरणादायक लक्ष्य है।
उदय रुद्दाराजू और माइक डॉल्टन पहले Robinhood में भी साथ काम कर चुके हैं। xAI में उन्होंने Colossus नाम की सुपरकंप्यूटर प्रणाली बनाई थी, जिसमें 2 लाख से ज्यादा GPUs लगे थे। अब वह OpenAI के Stargate प्रोजेक्ट पर काम करेंगे, जो एक AI सुपरकंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की योजना है। वहीं, Meta की एंजेला फैन एक रिसर्चर के तौर पर काम कर चुकी हैं और अब OpenAI के साथ जुड़ गई हैं।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/openai/openai-launched-chatgpt-image-generation-tool-on-whatsapp/
OpenAI का स्केलिंग टीम क्या करती है
OpenAI की स्केलिंग टीम परदे के पीछे से काम करती है। यह टीम बड़े बड़े डेटा सेंटर चलाती है, ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को ऑप्टिमाइज करती है और सुनिश्चित करती है कि रिसर्चर्स को बड़े मॉडल्स ट्रेन करने के लिए जरूरी संसाधन मिलें। यही टीम ChatGPT जैसे टूल्स के पीछे की असली ताकत है।
OpenAI के प्रवक्ता का क्या कहना है
कंपनी की प्रवक्ता हन्ना वोंग ने कहा कि हम इन टैलेंटेड इंजीनियर्स का स्वागत करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और रिसर्च टीमों को मिलाकर AI को करोड़ों लोगों के लिए उपयोगी बनाया जाए। ये इंजीनियर्स OpenAI की स्केलिंग टीम में काम करेंगे जो बड़े स्तर पर डेटा और सिस्टम को संभालती है। OpenAI के कोफाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी X पर पोस्ट कर सभी का स्वागत किया।
Elon Musk और OpenAI की लड़ाई के बीच ये हायरिंग क्यों खास है
Elon Musk और OpenAI के बीच चल रही कानूनी लड़ाई अब और तेज हो गई है। Musk ने आरोप लगाया कि OpenAI अपने नॉन प्रॉफिट मिशन से भटक कर Microsoft जैसे बड़े निवेशकों के साथ जुड़ गया है। इसके जवाब में OpenAI ने Musk पर बिजनेस में दखल देने का आरोप लगाकर मुकदमा कर दिया है। अब OpenAI ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए Musk की कंपनियों से टॉप इंजीनियर्स को अपने साथ जोड़ लिया है। यह सिर्फ हायरिंग नहीं बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है जो दिखाती है कि AI की जंग अब टैलेंट और पावर की भी है।