OpenAI ने पेश किया ChatGPT Health, जानें इसकी खासियत

7 mins read
5 views
January 8, 2026

OpenAI Health Feature: OpenAI ने ChatGPT के अंदर एक नया और खास फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम ChatGPT Health है। यह फीचर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो ChatGPT से हेल्थ, फिटनेस और वेलनेस से जुड़े सवाल पूछते हैं। आज करोड़ों लोग ChatGPT से अपने लक्षण, ब्लड टेस्ट रिपोर्ट, नींद की परेशानी, डाइट प्लान और एक्सरसाइज से जुड़े सवाल पूछते हैं। अब OpenAI ने इन सवालों के लिए एक अलग और ज्यादा सुरक्षित जगह बनाई है।

ChatGPT Health क्या है और यह कैसे काम करता है? जानिए OpenAI के नए हेल्थ फीचर की पूरी जानकारी, प्राइवेसी नियम, मेडिकल डेटा कनेक्शन और यूजर्स के लिए इसके फायदे।

OpenAI के मुताबिक, हर हफ्ते दुनिया भर में 23 करोड़ से ज्यादा लोग ChatGPT से हेल्थ और वेलनेस से जुड़े सवाल पूछते हैं। इसी वजह से कंपनी ने ChatGPT Health को लॉन्च किया है।

ChatGPT Health कैसे काम करता है?

ChatGPT के अंदर एक अलग हेल्थ सेक्शन ChatGPT Health है। यहां यूजर हेल्थ और वेलनेस से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। चाहें तो वह अपना पर्सनल हेल्थ डेटा भी जोड़ सकते हैं। इसका फायदा यह है कि अगर ChatGPT को आपकी पुरानी रिपोर्ट या लाइफस्टाइल की जानकारी होगी, तो वह चीजों को बेहतर तरीके से समझा पाएगा और ज्यादा साफ जवाब दे सकेगा। हालांकि, OpenAI साफ कहता है कि यह फीचर डॉक्टर की जगह नहीं लेता। ChatGPT Health इलाज या बीमारी की पहचान नहीं करता। यह सिर्फ जानकारी समझाने, हेल्थ पैटर्न बताने और डॉक्टर से मिलने की तैयारी में मदद करता है।

हेल्थ चैट में प्राइवेसी कैसे सुरक्षित है?

ChatGPT Health की सबसे बड़ी खासियत इसकी मजबूत प्राइवेसी है। हेल्थ से जुड़ी बातचीत को सामान्य चैट से पूरी तरह अलग रखा जाता है। OpenAI ने साफ बताया है कि Health सेक्शन की बातचीत को AI मॉडल ट्रेन करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ये चैट अलग मेमोरी सिस्टम और खास सिक्योरिटी लेयर के साथ सेव होती हैं। यूजर अपनी हेल्थ मेमोरी को कभी भी Settings में जाकर देख या डिलीट कर सकते हैं। सामान्य चैट को हेल्थ डेटा तक पहुंच नहीं मिलती।

ChatGPT Health में कौन-सा डेटा जोड़ा जा सकता है?

  • लैब रिपोर्ट और डॉक्टर विजिट की जानकारी
  • नींद, कदम और एक्टिविटी डेटा
  • MyFitnessPal, Peloton, Weight Watchers, Instacart, AllTrails और Function

सभी ऐप्स डिफॉल्ट रूप से बंद रहते हैं। यूजर जब चाहें कनेक्शन हटा सकते हैं और उसी समय डेटा एक्सेस बंद हो जाता है।

READ MORE: ऐप्स की जरूरत होगी खत्म? ChatGPT को OS बनाने में जुटा OpenAI

डॉक्टरों की मदद से तैयार किया गया फीचर

OpenAI का कहना है कि ChatGPT Health को बनाने में 260 से ज्यादा डॉक्टरों की मदद ली गई है, जो 60 देशों से हैं। इन डॉक्टरों ने पिछले दो साल में 6 लाख से ज्यादा AI जवाबों की समीक्षा की।

इसी फीडबैक के आधार पर यह तय किया गया है कि ChatGPT कैसे जवाब देगा, कब यूजर को डॉक्टर से मिलने की सलाह देगा और कैसे बेवजह डर या गलत भरोसे से बचाएगा।

READ MORE: भारत में ही क्यों Free मिल रहा OpenAI, Google और Perplexity?

ChatGPT Health का एक्सेस कैसे मिलेगा?

यह फीचर अभी धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है। Free, Go, Plus और Pro प्लान के कुछ यूजर्स को इसका एक्सेस मिल रहा है। फिलहाल, यह यूरोपियन यूनियन, UK और स्विट्जरलैंड में उपलब्ध नहीं है। यूजर वेटलिस्ट में नाम दर्ज कर सकते हैं। आने वाले हफ्तों में इसे वेब और iOS पर ज्यादा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

X की सफाई पर सरकार को क्यों नहीं है भरोसा?

Next Story

Apple Card में बड़ा फेरबदल: Goldman की विदाई, JPMorgan की एंट्री

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss