OpenAI ने लॉन्च किया AI ब्राउजर Atlas, अब Google Chrome को टक्कर

4 mins read
23 views
October 22, 2025

OpenAI Atlas: OpenAI ने आधिकारिक रूप से वेब ब्राउजर मार्केट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपना नया AI-संचालित वेब ब्राउजर ChatGPT Atlas लॉन्च किया है, जो सीधे Google Chrome को टक्कर देगा। यह कदम OpenAI के लिए चैट-आधारित एप्लिकेशन से बाहर आने और नए क्षेत्र में कदम रखने का बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

ChatGPT Atlas के साथ अब ब्राउजिंग का अनुभव होगा और भी स्मार्ट। OpenAI का नया ब्राउजर सर्च, शॉपिंग और सारांश जैसी सुविधाओं को AI की मदद से आसान बनाता है।

OpenAI के पास हर हफ्ते करीब 80 करोड़ ChatGPT यूजर्स हैं। अब कंपनी चाहती है कि लोग रोजमर्रा की इंटरनेट ब्राउजिंग में भी AI की मदद लें। Atlas की मदद से यूजर बिना टैब बदले सर्च कर सकते हैं, जानकारी का सारांश पा सकते हैं या कोई ऑनलाइन काम पूरा कर सकते हैं। इस घोषणा के बाद Alphabet के शेयरों में 1.8% की गिरावट आई है।

Atlas की प्रमुख विशेषताएं

ChatGPT Atlas फिलहाल macOS पर उपलब्ध है और जल्द ही Windows, iOS और Android पर भी लॉन्च किया जाएगा। इस ब्राउजर में यूजर को ChatGPT साइडबार मिलेगा जिससे किसी भी वेबपेज पर आर्टिकल का सारांश, प्रोडक्ट तुलना या जानकारी विश्लेषण किया जा सकेगा।

READ MORE: पूर्व OpenAI CTO मिरा मुराती ने लॉन्च किया Tinker, जानें इसकी खासियत

Atlas का सबसे खास फीचर है इसका Agent Mode जो पेड यूजर्स को अपने काम AI से करवाने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए, एक डेमो में ChatGPT ने एक रेसिपी खोजी और फिर उसके सारे इंग्रेडिएंट्स Instacart के जरिए खुद ऑर्डर कर दिए।

Atlas में कई AI-फर्स्ट फीचर्स हैं। जैसे पर्सनल मेमोरी, कर्सर चैट और स्प्लिट-स्क्रीन इंटरफेस, जिसमें एक तरफ वेबसाइट और दूसरी तरफ ChatGPT चैट दिखती है।

READ MORE: OpenAI ने Sora वीडियो टूल में बड़े अपडेट का ऐलान किया

Google के लिए नई चुनौती

एक्सपर्ट का मानना है कि OpenAI का यह कदम Google के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। हाल ही में Google ने अपने Gemini AI मॉडल को Chrome में जोड़ा है। हालांकि, Chrome का 71.9% मार्केट शेयर है लेकिन Atlas को AI आधारित नए ब्राउज़िंग युग की शुरुआत माना जा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Trezor Safe 7 लॉन्च: क्वांटम-रेडी वॉलेट में बढ़ा प्रतिस्पर्धियों पर दबाव
Previous Story

Trezor Safe 7 लॉन्च: क्वांटम-रेडी वॉलेट में बढ़ा प्रतिस्पर्धियों पर दबाव

Next Story

Polymarket ने World App में लॉन्च किया Mini App, 10% बोनस के ऑफर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss