इस डील से OpenAI की कुल वैल्यू लगभग 500 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। यह पिछले वैल्यूएशन से लगभग 66% ज्यादा है।
OpenAI: AI की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी OpenAI एक बार फिर चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब अपने मौजूदा और पुर्व कर्मचारियों के लिए शेयर बेचने की तैयारी में है। इस डील से OpenAI की कुल वैल्यू लगभग 500 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। यह पिछले वैल्यूएशन से लगभग 66% ज्यादा है।
क्या होती है शेयर सेल
जब किसी कंपनी के कर्मचारी अपने शेयर किसी और को बेचते हैं तो उसे सेकेंडरी स्टॉक सेल कहा जाता है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक फायदा होता है और बाहर के इन्वेस्टरों को कंपनी में हिस्सा खरीदने का मौका मिलता है। OpenAI इस डील में अरबों डॉलर जुटा सकती है। मौजूदा इन्वेस्टर जैसे कि Thrive Capital इस सेल में हिस्सा लेने के लिए आगे आए हैं।
पहले कितना था OpenAI का वैल्यू?
OpenAI ने पहले SoftBank की अगुवाई में हुई फंडिंग में अपना वैल्यूएशन 300 बिलियन डॉलर बताया था। इसी फंडिंग के दूसरे हिस्से में कंपनी ने हाल ही में 8.3 बिलियन डॉलर और जुटाए हैं। यह रकम इतनी डिमांड में थी कि यह 5 गुना ज्यादा ओवरसब्सक्राइब हो गई थी।
OpenAI ऐसा क्यों कर रही है?
इस मामले में OpenAI का कहना है कि वह अपने कर्मचारियों को उनकी मेहनत का उचित लाभ देना चाहती है। इसके अलावा, कंपनी में काम कर रहे टैलेंट कर्मचारियों को बनाए रखने के लिए भी ये कदम उठाया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में OpenAI के कुछ रिसर्चर्स ने Meta जैसी कंपनियों में जॉइन कर लिया है जो AI टैलेंट को बहुत बड़ी सैलरी देकर लुभा रही हैं।
टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में तेजी से आगे
OpenAI ने पिछले कुछ महीनों में कई बड़ी AI टेक्नोलॉजीज लॉन्च की हैं। इसमें ओपन-सोर्स मॉडल भी शामिल हैं जो इंसानों की तरह सोचने की क्षमता रखता है। अब कंपनी जल्द ही GPT-5 मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है जिससे वह बाकी AI कंपनियों से आगे निकलने की कोशिश कर रही है।
ChatGPT के रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े
इतना ही नहीं OpenAI का चैटबॉट ChatGPT भी इन दिनों जबरदस्त काम कर रहा है। कंपनी के अनुसार, इस हफ्ते ChatGPT ने 700 मिलियन साप्ताहिक यूजर का आंकड़ा पार कर लिया है। मार्च 2025 में ये आंकड़ा 500 मिलियन था। हर दिन लोग इस प्लेटफॉर्म पर 3 बिलियन से ज्यादा मैसेज भेज रहे हैं।
हार्डवेयर में भी कदम
बता दें कि OpenAI ने मई में एक बड़ी डील की थी जिसमें उसने Apple के पूर्व डिजाइनर Jony Ive की को-फाउंड की गई कंपनी को 6.5 बिलियन डॉलर में खरीदा था। इससे साफ है कि अब OpenAI सिर्फ सॉफ्टवेयर नहीं बल्कि हार्डवेयर की दुनिया में भी कदम रख रही है।
Microsoft के साथ बातचीत जारी
OpenAI को सबसे बड़ा इन्वेस्मेंट Microsoft से मिला है जो अब तक 13.75 बिलियन डॉलर लगा चुका है। Microsoft OpenAI की टेक्नोलॉजी का यूज करता है लेकिन अब दोनों कंपनियों के बीच नए पार्टनरशिप की बातचीत चल रही है। यह डील OpenAI के फ्यूचर के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।