ऐसे में अब कोई भी किसी सरकारी अधिकारी, कंपनी के CEO या आपके किसी जानने वाले की आवाज और चेहरा कॉपी करके आपको धोखा दे सकता है।
AI Deepfake: आज के समय में AI ने जितनी तरक्की की है उतनी ही तेजी से Deepfake टेक्नोलॉजी की चिंता सामने आई है। इस टेक्नोलॉजी की हेल्प से किसी भी व्यक्ति की फेक वीडियो, ऑडियो या फोटो तैयार की जा सकती है। ऐसे में अब कोई भी किसी सरकारी अधिकारी, कंपनी के CEO या आपके किसी जानने वाले की आवाज और चेहरा कॉपी करके आपको धोखा दे सकता है।
Deepfake सबसे बड़ा सुरक्षा खतरा
Deepfake सिर्फ मनोरंजन या मजाक तक सीमित नहीं है बल्कि यह अब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति किसी मंत्री या सेना अधिकारी के रूप में खुद को पेश करे और उससे जुड़ी प्राइवेसी इन्फोर्मेशन हासिल करे तो इसके गंभीर रजल्ट हो सकते हैं। QiD नामक सिक्योरिटी कंपनी के CEO किन्नी चान कहते हैं कि इस टेक्नोलॉजी का यूज सेंसेटिव इन्फोर्मेशन, ईमेल सर्वर एक्सेस या नेटवर्क में घुसपैठ के लिए किया जा सकता है।
वित्तीय धोखाधड़ी में Deepfake का इस्तेमाल
Deepfake टेक्नोलॉजी का सबसे ज्यादा असर फाइनेंशियल सेक्टर पर देखा जा रहा है। अब कंपनियों के CEO की नकली आवाज या चेहरा बनाकर कर्मचारियों से पासवर्ड या बैंक डिटेल्स मांगी जा रही हैं।
CIA की पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जेनिफर इवबैंक के अनुसार आज की तारीख में एक-दूसरे को जानने वाले लोग भी Deepfake के जाल में फंसकर लाखों रुपये ट्रांसफर कर चुके हैं।
AI से लड़ाई में AI ही सबसे बड़ा हथियार
- इस खतरनाक ट्रेंड से लड़ने के लिए अब एक्सपर्ट्स, टेक कंपनियां और सरकारें मिलकर नई रणनीति बना रही हैं।
- Deepfake को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है, ताकि जो लोग इस टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करें, उन्हें सजा मिल सके।
- आम लोगों को यह सिखाना जरूरी है कि नकली वीडियो, ऑडियो या इमेज को कैसे पहचानें।
- Deepfake को पकड़ने के लिए अब AI बेस्ड डिटेक्शन टूल्स विकसित हो रहे हैं। ये टूल्स इंसानों की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से किसी वीडियो या ऑडियो की गड़बड़ियों को पहचान सकते हैं।
https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/youtube-launch-app-to-identify-deepfakes-video/
भविष्य में क्या होगा?
Pindrop Security के CEO विजय बालासुब्रमण्यम का मानना है कि जैसे कभी ईमेल स्पैम एक बड़ा खतरा था लेकिन आज वह कंट्रोल में है। ठीक उसी तरह Deepfake पर भी काबू पाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।