Meta का नया प्लान, अब AI यूजर्स इंसानों की तरह करेंगे लाइक-शेयर

4 mins read
143 views
Meta
January 2, 2025

Meta अपने प्लेटफॉर्म पर AI वाले बॉट्स लाने की योजना बना रही है। ये बॉट्स बिल्कुल असली इंसानों की तरह काम करेंगे।

Meta AI Bots: Meta अब अपने प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले बॉट्स लाने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ऐसे AI-पावर्ड कैरेक्टर बनाने पर काम कर रही है जो बिल्कुल आम इंसानों की तरह पोस्ट, लाइक और शेयर करने जैसे दूसरे काम कर सकेंगे। माना जा रहा है कि इन AI बॉट्स को Facebook और Instagram दोनों में जोड़ा जा सकता है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

कंपनी ने जुलाई 2024 में एक फीचर लॉन्च किया था, जो यूजर्स को AI कैरेक्टर बनाने की सुविधा देता है। हालांकि, यह फीचर अभी सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध है और बनाए गए कैरेक्टर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

Meta AI बोट्स

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Meta अपने प्लेटफॉर्म में अलग-अलग तरीकों से AI को इंटीग्रेट करने की कोशिश कर रही है। इसने पहले ही Meta AI चैटबॉट, Instagram डीएम में AI राइडिंग टूल, इन्फ्लुएंसर्स और क्रिएटर्स के लिए AI अवतार और बहुत कुछ पेश किया है। इस मामले में Meta के उपाध्यक्ष कॉनर हेस ने कहा है कि कंपनी का उद्देश्य है कि ये AI बॉट हमारे प्लेटफॉर्म पर यूजर अकाउंट की तरह ही मौजूद रहेंगें। इन AI अकाउंट में बायो और प्रोफाइल फोटो बिल्कुल इंसानों की प्रोफाइल जैसे ही होंगे। वे इन प्लेटफॉर्म पर AI कंटेंट भी बना और शेयर कर सकेंगे।

ये होंगे नुकसान

एक्सपर्ट ने इसके नुकसानों के बारे में भी बताया है। एक्सपर्ट के मुताबिक, इसमें सबसे बड़ा खतरा गलत सूचना फैलने का है क्योंकि ये AI मॉडल कई बार गलत सूचना भी उत्पन्न कर सकते हैं। इसके अलावा, इससे प्लेटफॉर्म पर कम क्वालिटी वाले कंटेट की संभावना है, क्योंकि AI मॉडल की वर्तमान पीढ़ी में क्रिएटिविटी की कमी है। यदि प्ल्टेफॉर्म पर कंटेट की क्वालिटी गिरती है, तो उपयोगकर्ता इन प्लेटफॉर्म का उपयोग करना भी बंद कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Ransomware
Previous Story

‘Ransomware’ क्यों बना है जनता और सरकार का दुश्मन, जानें

OPPO
Next Story

OPPO Find N5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, नोट करें डिटेल्स

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss