काव्या मेहरा बनीं भारत की पहली AI-Mom, इंटरनेट पर बटोर रही सुर्खियां

6 mins read
141 views
AI-Mom
December 5, 2024

भारत की पहली वर्चुअल इन्फ्लुएंसर मॉम काव्या मेहरा, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

AI Mom : AI की दुनिया में AI टीवी एंकर भी देखे हैं। अब AI मॉम इन्फ्लुएंसर दुनिया के सामने आई हैं। काव्या मेहरा नाम की एक AI मॉम इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। वर्चुअल इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया की दुनिया पर कब्जा कर रहे हैं और तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। इन कंप्यूटर-जनरेटेड संस्थाओं ने कल्पना और वास्तविकता के बीच की रेखाओं को धुंधला करके अपार लोकप्रियता हासिल की है।

काव्या है भारत की पहली AI मॉम

भारत की ऐसी ही एक वर्चुअल इन्फ्लुएंसर काव्या मेहरा हैं, जो एक AI-पावर्ड मॉम इन्फ्लुएंसर हैं। काव्या मेहरा इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। काव्या एक डिजिटल रूप से तैयार की गई एक शख्सियत हैं, जिन्हें भारत की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट फर्मों में से एक हैं। काव्या को कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क द्वारा बनाया गया है। काव्या के सोशल मीडिया बायो के अनुसार, वह भारत की पहली AI मॉम हैं, जो असली मां द्वारा संचालित हैं।

इंस्टाग्राम पर काव्या शेयर करती हैं फोटो

काव्या के इंस्टाग्राम पर 300 से ज्यादा फॉलोअर हैं, जिनके साथ वह अपने मां होने पर अपने आधुनिक विचार साझा करती हैं। वह खाना भी बनाती हैं, पेंटिंग भी करती हैं और स्किनकेयर नियमों का पालन भी करती हैं। उनके फॉलोअर्स के अनुसार, काव्या का व्यक्तित्व वास्तविक मां के वास्तविक जीवन के अनुभवों के इर्द-गिर्द बना है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि काव्या मेहरा सिर्फ एक डिजिटल अवतार नहीं हैं वह आधुनिक मां का अवतार हैं, जो AI द्वारा संचालित है, फिर भी मानवीय अनुभव में गहराई से निहित है।

पोस्ट में बताया गया है कि वह किस तरह की मां बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि एक मां जो भावनात्मक रूप से उपलब्ध हो और अपने दम पर खड़ी हो सके… कोई ऐसा जिसका प्यार निरंतर हो, जिसके बारे में बच्चे जानते हों कि वे उसके पास आ सकते हैं,  वह उनके लिए सुरक्षित जगह है।

वर्चुअल इन्फ्लुएंसर ऑनलाइन कंटेंट बनाने और मार्केटिंग करने के तरीके को बदल रहे हैं। मानव इन्फ की तरह ही, ये इन्फ्लुएंसर भी सोशल मीडिया पर फ़ोटो, वीडियो और स्टोरी पोस्ट करते हैं, और इन्फ्लुएंसर के साथ बातचीत करते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Redmi Note 14 5G
Previous Story

Redmi Note14 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

Instagram
Next Story

Instagram पर झूठ बोलना पड़ेगा भारी, AI करेगा आपको बैन

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss