Jio, AMD, Cisco और Nokia ने ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म के लिए मिलाया हाथ

7 mins read
211 views
Nokia
March 5, 2025

मल्टी-डोमेन इंटेलिजेंस फ्रेमवर्क नेटवर्क संचालन और स्वचालन को एकीकृत करेगा, जिससे संपूर्ण नेटवर्क इंटेलिजेंस उपलब्ध हो सकेगी।

Open Telecom AI Platform: दुनिया की चार सबसे बड़ी टेक कंपनियां जल्द ही एक साथ मिलकर एक नया ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही हैं। Jio प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, AMD, Cisco और Nokia ने बार्सिलोना में MWC 2025 में इस योजना का अनावरण किया।

कमाई के नए रास्ते भी खोलेगा

यह नया प्लेटफॉर्म टेलीकॉम ऑपरेटरों को AI समाधान प्रदान करने के लिए डिजाइन किया जाएगा। नया टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म न केवल नेटवर्क की सुरक्षा, एफिशिएंसी और कैपेसिटी को बढ़ाएगा, बल्कि कमाई के नए रास्ते भी खोलेगा।

यह मल्टी-डोमेन इंटेलिजेंस फ्रेमवर्क नेटवर्क ऑपरेशन्स और ऑटोमेशन को इंटीग्रेटेड करके end-to-end नेटवर्क इंटेलिजेंस प्रदान करेगा।

नई सर्विस और रेवेन्यू

Reliance Jio के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमेन ने इस मामले को लेकर कहा कि सभी दूरसंचार परतों में एजेंटिक AI का यूज करके, हम एक मल्टीमॉडल, मल्टीडोमेन ऑर्केस्ट्रेटेड वर्कफ्लो प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, जो दूरसंचार उद्योग की एफिशिएंसी, इंटेलिजेंस और सिक्युरिटी को फिर से डिफाइन करेगा।

AMD, Cisco और Nokia के सहयोग से Jio Open Telecom AI प्लेटफॉर्म का लीड कर रहा है। यह केवल ऑटोमेशन नहीं है बल्कि यह एक AI-संचालित ऑटोनोमस नेटवर्क होगा, जो यूजर्स के अनुभव के हिसाब से होगा। यह डिजिटल इको सिस्टम में नई सेवाओं और नए रेवेन्यू अवसरों का निर्माण करेगा।

AMD को अगली पीढ़ी के AI-संचालित दूरसंचार बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए Jio प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, Cisco और Nokia के साथ सहयोग करने पर गर्व है। हम ऑपरेटरों और यूजर्स दोनों को AI के लाभ पहुंचाएंगे। साथ ही संचार और कनेक्टिविटी के फ्यूचर को आकार देंगे।

क्या बोले Cisco के सीईओ

Cisco के सीईओ चक रॉबिंस ने इस मामले को लेकर कहा कि Jio प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, AMD और Nokia के साथ यह पार्टनरशिप इंडस्ट्री एक्सपर्टिज का यूज करेगी। हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म किस तरह से एफिशिएंसी, सिक्युरिटी को बढ़ाएगा और सर्विस प्रोवाइडर ग्राहकों के लिए नए राजस्व स्रोतों को अनलॉक करेगा।

क्या बोले Nokia के अध्यक्ष

Nokia के अध्यक्ष और सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने कहा कि Nokia कई क्षेत्रों में एक टेक्नोलॉजी लीटर है। इसमें RAN, core, fixed broadband, IP और optical transport शामिल हैं। हमें इस एक्सटेंसिव एक्सपर्टिज को शेयर करने में खुशी हो रही है।

टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म बेहतर प्रदर्शन, सुरक्षा, परिचालन दक्षता, स्वचालन और बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करेगा। यह सब AI की अपार शक्ति के माध्यम से होगा। मुझे गर्व है कि Nokia इस काम में योगदान दे रहा है।

JPL, AMD, Cisco और Nokia द्वारा विकसित किया जाने वाला नया ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म Jio नेटवर्क से लॉन्च किया जाएगा। यानी Jio इस नए प्लेटफॉर्म का पहला यूजर होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI Dragon Copilot
Previous Story

Microsoft ने मार्केट में उतारा नया AI Dragon Copilot, जानें खासियत

SBI
Next Story

SBI ने लोगों को किया अलर्ट, Deepfake Videos बनाकर मांग रहे पैसे

Latest from Artificial Intelligence

Motorola laptop feature

Motorola के Laptop में मिलेगा AI फीचर्स

मिलिट्री ग्रेड ताकत वाला पहला Motorola लैपटॉप ग्राहकों के लिए लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप में AI फीचर्स के साथ पावरफुल प्रोसेसर, दमदार

Don't Miss