Free में कैसे बनाएं Ghibli स्टाइल इमेज, Reels में मचाएगी धमाल

6 mins read
147 views
Ghibli art
March 31, 2025

आप न केवल Free में Ghibli आर्ट स्टाइल जैसी तस्वीरें बना सकते हैं, बल्कि इन तस्वीरों को वीडियो में भी बदल सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Ghibli Style Images: सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli आर्ट स्टाइल की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। लोग इस अनोखी आर्ट स्टाइल में अपनी इमेज बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। खास बात यह है कि ज्यादातर यूजर्स इसे फ्री में क्रिएट कर पा रहे हैं। अगर आप भी Ghibli स्टाइल की फोटोज को वीडियो में बदलना चाहते हैं, तो OpenAI के टूल Sora की मदद ले सकते हैं। यह AI टूल आपकी तस्वीरों को कुछ ही मिनटों में वीडियो में कन्वर्ट कर सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको ChatGPT Plus या ChatGPT Pro का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, क्योंकि यह फीचर पेड है।

प्रोफेशनल क्वालिटी के वीडियो बना सकते

Sora का यूज करना आसान है और इसकी हेल्प से आप प्रोफेशनल क्वालिटी के वीडियो बना सकते हैं। अगर आप भी Ghibli आर्ट के फैन हैं और अपनी फोटोज को और खास बनाना चाहते हैं, तो Sora का यूज करके अपनी क्रिएटिविटी को एक नया मोड़ दे सकते हैं।

अगर आप फ्री में Ghibli स्टाइल की इमेज को वीडियो में बदलना चाहते हैं, तो Hedra नाम के AI टूल की मदद ले सकते हैं। ये टूल बिना किसी पेड सब्सक्रिप्शन के वीडियो बनाने की सुविधा देता है।

कैसे बनाएं Ghibli स्टाइल की फ्री में वीडियो?

  • Hedra की वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले Hedra की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अकाउंट बनाएं या लॉग इन करें: अगर आपका अकाउंट नहीं है, तो साइन अप करके एक नया अकाउंट बनाएं।
  • वीडियो सेक्शन पर जाएं: वेबसाइट पर मौजूद “Video Section” ऑप्शन को चुनें।
  • इमेज अपलोड करें: यहां आपको Ghibli स्टाइल की AI इमेज अपलोड करनी होगी।
  • वीडियो क्रिएट करें: इमेज अपलोड करने के बाद Hedra टूल अपने AI एल्गोरिदम की मदद से कुछ ही सेकंड में 20 सेकंड तक की Ghibli स्टाइल वीडियो बना देगा।
  • डाउनलोड करें: वीडियो बन जाने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और रील्स या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

free में घिबली जैसी फोटो कैसे बनाएं

  • Grok AI की मदद से आप free में Ghibli जैसी फोटो बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • सबसे पहले X पर अकाउंट में लॉगइन करें।
  • इसके बाद यहां से लेफ्ट हैंड साइड में Grok के आइकन पर क्लिक करें।
  • आपको नीचे की तरफ अटैचमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके फोटो अटैच करें।
  • आप चाहें तो फोटो को कॉपी करके पेस्ट भी कर सकते हैं।
  • इमेज अटैच करने के बाद आपको Convert to Ghibli लिखना होगा।
  • ऐसा करने पर Ghibli जैसी इमेज बन जाएगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google सुन रहा आपकी प्राइवेट बातें, करें ये सेटिंग्स
Previous Story

Google सुन रहा आपकी प्राइवेट बातें, करें ये सेटिंग्स

iPhone
Next Story

iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp में आया नया अपडेट, जानें क्या है खास

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss