Grok 4 हुआ लॉन्च, OpenAI और Google को दी मात

7 mins read
91 views
Grok 4 हुआ लॉन्च, OpenAI और Google को दी मात
July 10, 2025

Elon Musk का दावा है कि अब यह मॉडल किसी scientist की तरह सोच सकता है और समझदारी से जवाब दे सकता है।

Grok 4: Elon Musk की कंपनी xAI ने 10 जुलाई को अपना नया AI मॉडल Grok 4 लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग में थोड़ी देरी हुई, लेकिन Musk ने इसे AI की एक नई शुरुआत बताया है। Grok 4 को खासतौर पर इस तरह से तैयार किया गया है कि यह बेहतर reasoning कर सके, कोडिंग में माहिर हो और इंटरनेट कल्चर जैसे मीम्स, स्लैंग और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को भी अच्छे से समझे। लेकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले xAI के चीफ साइंटिस्ट Igor Babuschkin के इस्तीफे ने हलचल मचा दी। इससे कंपनी के अंदरूनी हालात को लेकर भी सवाल उठे हैं।

तकनीकी ताकत और नई खूबियां

Grok 4 को xAI ने अपने खुद के सुपरकंप्यूटर Colossus पर ट्रेन किया है। Elon Musk का दावा है कि अब यह मॉडल किसी scientist की तरह सोच सकता है और समझदारी से जवाब दे सकता है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Grok 4 ने Intelligence Index में 73 स्कोर किया है, जो इसे OpenAI के o3, Google Gemini 2.5 Pro और Claude 4 Opus जैसे बड़े नामों से आगे खड़ा करता है।

इस वर्जन में कई नई खूबियां जोड़ी गई हैं। अब Grok 4 सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, इमेज को भी प्रोसेस कर सकता है। आने वाले वक्त में इसमें वीडियो सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा। डेवलपर्स के लिए इसमें एक दमदार फीचर शामिल किया गया है जिससे वे पूरा कोड एक साथ डालकर उसमें तुरंत सुधार पा सकते हैं। इसकी आवाज पहले से ज़्यादा नेचुरल और इंसानों जैसी लगती है। अब यह Musk की कंपनी X (पहले ट्विटर) से रीयल टाइम डेटा भी खींच सकता है। इंटरनेट के मीम कल्चर, स्लैंग और ट्रेंडिंग टॉपिक्स को समझने की इसकी क्षमता भी काफी बेहतर हो चुकी है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/elon-musk-starlink-launched-in-sri-lanka-satellite/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/automotive/elon-musk-optimus-robot-become-home-helper-watch-video/

स्पीड, टोकन कैपेसिटी और कीमत

तकनीकी रूप से देखें तो Grok 4 की context window 256000 टोकन की है, यानी यह एक बार में बड़ी मात्रा में जानकारी को प्रोसेस कर सकता है। हालांकि Google Gemini की 1 मिलियन टोकन क्षमता के मुकाबले यह थोड़ा पीछे है। स्पीड की बात करें तो यह 75 टोकन प्रति सेकंड की दर से जवाब देता है। यह Claude 4 Opus से तेज है, लेकिन o3 और Gemini जैसे मॉडलों से धीमा।

कीमत की बात करें तो Grok 4 के लिए input tokens की दर 3 डॉलर प्रति 1 मिलियन टोकन है, वहीं output tokens के लिए 15 डॉलर प्रति 1 मिलियन टोकन तय की गई है। cached input के लिए 0.75 डॉलर प्रति 1 मिलियन टोकन शुल्क रखा गया है। यदि कोई यूजर SuperGrok प्लान लेता है, तो उसे 30 डॉलर प्रतिमाह यानी लगभग 2610 रुपये देने होंगे, वहीं SuperGrok Heavy प्लान की कीमत 300 डॉलर प्रतिमाह यानी लगभग 26100 रुपये है।

कुल मिलाकर Grok 4 सिर्फ एक और चैटबॉट नहीं है, बल्कि यह AI को इंसानी सोच के और करीब लाने वाली एक बड़ी छलांग है। इसकी लॉजिकल सोच, कोडिंग में सहायता और डिजिटल कल्चर की समझ इसे बाकी टूल्स से अलग बनाती है। हालांकि xAI के भीतर हाल के बदलावों और टीम में उठे सवालों पर नजर रखनी जरूरी है, फिर भी Grok 4 ने यह साफ कर दिया है कि AI अब सिर्फ एक टूल नहीं बल्कि एक डिजिटल सोचने-समझने वाला साथी बन चुका है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

X की CEO ने दिया इस्तीफा, दो साल बाद लिया ऐसा फैसला
Previous Story

X की CEO ने दिया इस्तीफा, दो साल बाद लिया ऐसा फैसला

Meta ने Apple के AI चीफ को किया हायर, दिया आकर्षक ऑफर
Next Story

Meta ने Apple के AI चीफ को किया हायर, दिया आकर्षक ऑफर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss