जानें क्यों रोका गया Google का Ask Photos फीचर?

4 mins read
435 views
जानें क्यों रोका गया Google का Ask Photos फीचर?
June 13, 2025

Google ने अपने पॉपुलर फीचर Ask Photos को अचानक सस्पेंड कर दिया है, जिसके कारण काफी लोगों को परेशानी हो रही है। 

Google Ask Photos Feature: Google ने अपने पॉपुलर फीचर Ask Photos को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। यह फीचर Google Photos ऐप में मौजूद था। Google के इस फैसले से दुनियाभर के यूजर्स को थोड़ी असुविधा हो सकती है, खासकर उन लोगों को जो फोटो खोजने के लिए इस फीचर पर डिपेंड थे। 

क्या करता था Ask Photos फीचर

Ask Photos एक AI आधारित स्मार्ट सर्च टूल था, जिसे 2024 में लॉन्च किया गया था। यह Gemini AI मॉडल पर आधारित था और यूजर्स को अपनी हजारों फोटो में से सही फोटो खोजने में हेल्प करता था। 

क्यों बंद किया गया Ask Photos

कुछ हफ्तों में देखा गया है कि इस फीचर को लेकर यूजर्स की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी स्लो स्पीड, गलत सर्च रिजल्ट्स और खराब विहेवियर को लेकर नाराजगी जताई जा रही थी। इन्हीं फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए Google ने माना कि यह फीचर अभी उस लेवल पर नहीं है, जैसा उन्होंने सोचा था। Google के प्रोडक्ट मैनेजर Jamie Aspinall ने X पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि Ask Photos को फिलहाल रोका जा रहा है ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके। 

दो हफ्तों में वापस आएगा नया वर्जन 

Google ने यह भी साफ किया है कि यह केवल एक अस्थायी रोक है। कंपनी इस फीचर में सुधार कर रही है और अगले दो हफ्तों में इसका नया वर्जन लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इससे पहले भी Google ने अपने AI फीचर्स जैसे AI Overview और Gemini Image Generator को यूजर फीडबैक के बाद कुछ समय के लिए सस्पेंड किया था। 

ऐसे में जब तक नया वर्जन नहीं आता, तब तक यूजर्स को Google Photos ऐप में मैन्युअली सर्च करना होगा या दूसरे ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Digital Blackout: एक साथ क्यों ठप पड़े Gmail, Snapchat और Spotify
Previous Story

Digital Blackout: एक साथ क्यों ठप पड़े Gmail, Snapchat और Spotify?

Made-in-India-बना-iPhone
Next Story

Made in India बना iPhone, फिर भी चीन से रिश्ता बरकरार क्यों

Latest from Artificial Intelligence

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro discount: Google अपने AI प्लेटफॉर्म को अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाने के लिए लगातार नए ऑफ़र पेश करता है। हाल ही में कंपनी ने अपने AI Pro वार्षिक प्लान पर 50 प्रतिशत की

Don't Miss