क्या है Grok 3 AI? यहां जानें हर सवाल का जवाब

6 mins read
1.7K views
Grok 3
February 18, 2025

Grok 3 लॉन्च हो गया है। एलन मस्क के xAI का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है, जिसकी मदद से कोडिंग से लेकर लाइव गेम तक सब कुछ बनाया जा सकता है।

Grok 3 AI : Grok 3 AI एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा बनाया गया एक AI चैटबॉट है, जिसे मंगलवार यानी 18 फरवरी को लॉन्च किया गया। AI चैटबॉट एक अत्याधुनिक तर्क क्षमताओं और मल्टीमॉडल इंटरैक्शन के साथ आता है, जो इसे मौजूदा AI चैटबॉट्स में बेस्ट बनाता है। Grok 3 को xAI के Colossus सुपरकंप्यूटर द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है, जो AI मॉडल को ट्रेंड करने के लिए 1,00,000 से अधिक Nvidia GPU घंटों का उपयोग करता है। इसे सिर्फ आठ महीनों में विकसित किया गया है।

किसके साथ करेगा कॉम्पिटिशन

Grok 3 अपने पिछले वर्जन Grok 2 का ज्यादा एडवांस और एफिशिएंट सक्सेसर है। इसे सिंथेटिक डेटा सेट पर रीइन्फोर्समेंट लर्निंग जैसी मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का यूज करके ट्रैंड किया जाता है। Grok 2 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।

Grok 3 न केवल Google, OpenAI, एंथ्रोपिक और Mistral जैसी पश्चिमी AI कंपनियों के लीडिंग मॉडलों के साथ कॉम्पिटिशन करेगा, बल्कि DeepSeek और Qwen जैसे चीनी विकल्पों के साथ भी कॉम्पिटिशन करेगा।

क्यों खास है Grok 3 AIGrok 3 कठिन समस्याओं को सुलझाने और लॉजिकल फैक्ट्स को निकालने में कैपेबल है, जिससे यह आम आदमी की तरह काम करने में सक्षम है।

मल्टीमॉडल इंटरेक्शन – यह टेक्स्ट, फोटो और ऑडियो के साथ इंटरेक्ट कर सकता है। इससे यूजर्स को अच्छा एक्सपियरेंस मिलता है।

वॉयस इंटरेक्शन फीचर – Grok 3 में वॉयस इंटरेक्शन फीचर भी मौजूद है, जो यूजर्स को बोलकर प्रश्न पूछने की अनुमति देता है।

Grok 3 AI का उपयोग करने की प्रक्रिया – Grok 3 को xAI की आधिकारिक वेबसाइट grok.com या X के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

  • Grok 3 का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को X प्रीमियम प्लस सदस्यता की आवश्यकता होगी।
  • साइन इन करने के बाद आप अपने प्रश्न टेक्स्ट या वॉयस के माध्यम से पूछ सकते हैं और Grok 3 जल्दी और सटीक रूप से जवाब देगा।

Grok 3 AI का उपयोग करते समय सावधानियां- Grok 3 X के डेटा के साथ इंटीग्रेटिड है, जो यूजर्स की जानकारी को AI टेस्टिंग के लिए उजागर कर सकता है। सेंसिटिव इनफार्मेशन शेयर करते समय सावधान रहें और गोपनीयता सेटिंग्स की समीक्षा करें।

Grok 3 कई भाषाओं को समझने में कैपेबल है, लेकिन इसकी सटीकता और समर्थन की सीमा भाषा और क्षेत्र के अनुसार भिन्न हो सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

anti drone system
Previous Story

Ram Mandir में दिखा उड़ता ड्रोन, पुलिस ने यूज किया ये टेक्नोलॉजी

Reliance Jio
Next Story

कैसे खर्च कर सकेंगे JioCoin? जानें कैसे कमाएंगे इससे पैसे

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss