CES 2025: AI से लेकर स्मार्ट गैजेट्स का दिखेगा जलवा, इस दिन होगा शुरू

7 mins read
67 views
CES 2025
January 6, 2025

CES 2025 दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट है। इसमें AI, स्मार्ट गैजेट्स और गेमिंग इनोवेशन सहित नई तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।

CES 2025: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2025 शुरू हो गया है। इस टेक शो में दुनियाभर की टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को शोकेस करेंगी। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 7 जनवरी से 10 जनवरी तक अमेरिका में चलेगा। इस बार भी शो में बड़े-बड़े टेक इनोवेशन के सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार इसमें AI, स्मार्ट होम इनोवेशन और पीसी गेमिंग, स्मार्टफोन और लैपटॉप में लेटेस्ट इनोवेशन सबके सामने लाए जा सकते हैं। वहीं, सबकी नजरें इस बार AI पर रहेगी।

टेक लवर के लिए खास होगा यह इवेंट

अगर आप टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए बेहद खास होने वाला है। CES 2025 में आपको टेक के भविष्य के बारे में अपडेट रहने के लिए कई बेहतरीन जानकारियां मिलेंगी। बता दें कि आप इस इवेंट को ऑनलाइन भी देख सकते हैं।

कब होगा इवेंट

CES 2025 7 जनवरी से शुरू होकर 10 जनवरी तक रहेगा। यह इवेंट अमेरिका के लास वेगास नेवादा में होने वाला है। आधिकारिक शो की तारीखें केवल उपस्थित लोगों के लिए हैं। 5 और 6 जनवरी को मीडिया दिवस होनेका मतलब है कि इन दो तारीखों से कई बड़ी घोषणाएं पहले ही शुरू हो जाएंगी।

CES 2025 में इसपर रहेगी नजर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: CES 2025 में AI का बोलबाला रहेगा। इनमें स्मार्ट होम डिवाइस, टीवी, लैपटॉप और वियरेबल्स में भी AI एडवांसमेंट की उम्मीद की जा रही है। स्मार्ट होम एनर्जी सिस्टम से लेकर इंटीग्रेटेड चैटबॉट फीचर वाले टीवी तक लगभग हर श्रेणी में इनोवेशन को AI एक कदम आगे ले जाएगा।

टीवी और स्मार्ट होम इनोवेशन: Samsung, LG और TCL जैसे टीवी निर्माता बड़ी स्क्रीन और AI पिक्चर एन्हांसमेंट का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा रोबोट वैक्यूम, स्मार्ट लॉक और एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम में भी इनोवेशन देखने को मिलेंगे।

लैपटॉप और गेमिंग: PC गेमिंग की दुनिया का पूरा ध्यान अगली पीढ़ी के Nvidia GPU पर होगा। RTX 50-सीरीज और AMD के अफवाह वाले स्ट्रिक्स हेलो प्रोसेसर के साथ इसकी शुरुआत होगी। बता दें कि इससे हल्के लैपटॉप को बढ़ावा मिल सकता है। गेमर्स OLED मॉनिटर और नए हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वियरेबल्स और हेल्थ टेक: स्मार्टवॉच के अलावा, स्मार्ट रिंग्स, AR ग्लास और AI संचालित हेल्थ वियरेबल्स इस साल चमकने के लिए तैयार हैं। हियरिंग मशीन, रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग और एक्सपेरिमेंटल सौंदर्य तकनीक में इनोवेशन की उम्मीद की जा सकती है।

कहां देख सकते हैं इवेंट

CES 2025 इवेंट को आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इवेंट को आप Nvidia, Samsung, Sony और LG जैसी कई बड़ी टेक कंपनियां अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर लॉन्च और घोषणाओं का लाइवस्ट्रीम करेंगी। इसके अलावा आप CES पर भी नजर रख सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI
Previous Story

AI में आया नया अपडेट, अब बिना कमांड के सारे काम करेगा एजेंट

Digital Arrest
Next Story

इस फेमस Youtuber को 40 घंटों तक रखा डिजिटल अरेस्ट

Latest from Artificial Intelligence

Meta Smart Glasses

आतंकी ने Meta स्मार्ट ग्लास को बनाया हथियार, भारत में क्या है इसकी कीमत

आतंकी शम्सुद-दीन जब्बार ने हमले से Meta के स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल किया था और वीडियो बनाया था। जानिए क्या है मेटा स्मार्ट ग्लास

Don't Miss