थाईलैंड, म्यांमार और पूर्वोत्तर भारत में आज दोपहर 1:30 बजे शक्तिशाली भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता 7.7 थी, जिसके कारण कई इमारतें ढह गईं।
Smartphone Setting: हाल ही में थाईलैंड, म्यांमार और पूर्वोत्तर भारत में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसको कारण लोगों को 2004 की सुनामी याद आ गई। इस भूकंप के झटके मेघालय, गुवाहाटी और कोलकाता समेत पूर्वी भारत के कई राज्यों में फील किए गए हैं। ऐसे खतरों से समय रहते सतर्क रहने के लिए Google ने Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया Earthquake Detector फीचर पेश किया है। यह फीचर Android 15 में काम करता है और Android Earthquake Alerts System के जरिए भूकंप आने से पहले आपको अलर्ट देता है।
कैसे काम करता है ये फीचर?
- Earthquake Detector आपके फोन के सेंसर का यूज करके भूकंप के कंपन को डिटेक्ट करता है।
- अगर भूकंप आने वाला होता है, तो फोन पर अलर्ट नोटिफिकेशन आ जाता है।
- हालांकि, कम तीव्रता वाले भूकंप के लिए यह फीचर काम नहीं करता।
कैसे करें फीचर ऑन?
अगर आप इस भूकंप अलर्ट सिस्टम को ऑन करना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने Android फोन की Settings में जाएं।
- Safety & Emergency सेक्शन पर क्लिक करें।
- Earthquake Alerts ऑप्शन चुनें।
- Toggle On करके इसे एक्टिवेट कर लें।
कैसे करेगा काम
आपके Android स्मार्टफोन में एक खास एक्सीलरोमीटर सेंसर होता है, जो आपके डिवाइस को भूकंप मापने वाली मशीन (सिस्मोमीटर) की तरह काम करने में हेल्प करता है। जैसे ही भूकंप के दौरान कंपन होता है, ये सेंसर उसे तुरंत पकड़ लेता है और आपको अलर्ट भेजता है। Google का कहना है कि इंटरनेट सिग्नल की स्पीड भूकंप की गति से ज्यादा तेज होती है, जिससे यूजर्स को समय रहते अलर्ट मिल जाता है।