भूकंप आते ही मिलेगा अलर्ट, फोन में ऐसे ऑन करें ये सेटिंग्स

4 mins read
127 views
Android Earthquake Alerts System
March 28, 2025

थाईलैंड, म्यांमार और पूर्वोत्तर भारत में आज दोपहर 1:30 बजे शक्तिशाली भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता 7.7 थी, जिसके कारण कई इमारतें ढह गईं।

Smartphone Setting: हाल ही में थाईलैंड, म्यांमार और पूर्वोत्तर भारत में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसको कारण लोगों को 2004 की सुनामी याद आ गई। इस भूकंप के झटके मेघालय, गुवाहाटी और कोलकाता समेत पूर्वी भारत के कई राज्यों में फील किए गए हैं। ऐसे खतरों से समय रहते सतर्क रहने के लिए Google ने Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया Earthquake Detector फीचर पेश किया है। यह फीचर Android 15 में काम करता है और Android Earthquake Alerts System के जरिए भूकंप आने से पहले आपको अलर्ट देता है।

कैसे काम करता है ये फीचर?

  • Earthquake Detector आपके फोन के सेंसर का यूज करके भूकंप के कंपन को डिटेक्ट करता है।
  • अगर भूकंप आने वाला होता है, तो फोन पर अलर्ट नोटिफिकेशन आ जाता है।
  • हालांकि, कम तीव्रता वाले भूकंप के लिए यह फीचर काम नहीं करता।

कैसे करें फीचर ऑन?

अगर आप इस भूकंप अलर्ट सिस्टम को ऑन करना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने Android फोन की Settings में जाएं।
  • Safety & Emergency सेक्शन पर क्लिक करें।
  • Earthquake Alerts ऑप्शन चुनें।
  • Toggle On करके इसे एक्टिवेट कर लें।

कैसे करेगा काम

आपके Android स्मार्टफोन में एक खास एक्सीलरोमीटर सेंसर होता है, जो आपके डिवाइस को भूकंप मापने वाली मशीन (सिस्मोमीटर) की तरह काम करने में हेल्प करता है। जैसे ही भूकंप के दौरान कंपन होता है, ये सेंसर उसे तुरंत पकड़ लेता है और आपको अलर्ट भेजता है। Google का कहना है कि इंटरनेट सिग्नल की स्पीड भूकंप की गति से ज्यादा तेज होती है, जिससे यूजर्स को समय रहते अलर्ट मिल जाता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

smartphone tricks
Previous Story

फोन के यूज को लेकर खुलासा, हर उम्र के लोगों को है बड़ा खतरा

Realme 14 5G price in india
Next Story

Realme का नया 5G फोन लॉन्च, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Latest from Apps

Instagram Reels

Meta का नया AI टूल, ब्रांड्स की सेल्स बढ़ाने में करेगा मदद

ब्रांड्स को Meta के क्रिएटर डिस्कवरी और कंटेंट अनुशंसा टूल तक पहुंच प्राप्त होगी। सके अतिरिक्त, नए क्रिएटर Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस पर जाकर

Don't Miss