WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। दुनिया भर में 3.5 बिलियन से ज्यादा लोग अपने फोन पर इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं।
WhatsApp New Feature: देश दुनिया में WhatsApp के करोड़ों यूजर हैं। Meta WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर ऐड करता रहता है। WhatsApp में यूजर्स की सेफ्टी के लिए कई प्राइवेसी फीचर मौजूद हैं, लेकिन बहुत जल्द लोगों को एक नया प्राइवेसी फीचर मिलने वाला है। WhatsApp इन दिनों यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। यह नया फीचर यूजर्स को एक नया अनुभव देने वाला है। नए फीचर की मदद से WhatsApp यूजर प्रोफाइल लिंक के लिए प्राइवेसी सेटिंग को आसानी से मैनेज कर पाएंगे। कंपनी जल्द ही इसे अपकमिंग अपडेट के साथ प्लेटफॉर्म में जोड़ सकती है।
शेयर की जानकारी
नए फीचर की इन्फोर्मेशन WhatsApp के अपकमिंग फीचर और अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने शेयर की है। WAbetainfo के मुताबिक, नए फीचर की जानकारी Google Play Store पर उपलब्ध Android के लिए WhatsApp beta 2.25.5.19 अपडेट से मिली है।
कंपनी ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WAbetainfo ने इस अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसमें यूजर सीधे प्राइवेसी सेटिंग से अपने प्रोफाइल लिंक की विजिबिलिटी को मैनेज कर पाएंगे। नए फीचर में यूजर्स के पास तीन तरह के ऑप्शन हैं। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स के पास इस बात पर ज्यादा कंट्रोल होगा कि उनके प्रोफाइल में सोशल मीडिया लिंक को कौन देख सकता है। अपकमिंग फीचर में WhatsApp यूजर्स को तीन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें Everyone, My Contacts, Except My Contacts और Nobody शामिल हैं। अगर आप पहला ऑप्शन चुनते हैं, तो आपके सोशल मीडिया लिंक सभी को दिखेंगे। दूसरे ऑप्शन में मीडिया लिंक सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट में शामिल लोगों को ही दिखेंगे।