Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स ध्यान दें, आज से लागू हुए नए नियम

4 mins read
194 views
Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स ध्यान दें, आज से लागू हुए नए नियम
July 2, 2025

अगर आप रोजाना UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो अब हर ट्रांजैक्शन से पहले उस व्यक्ति का असली बैंक रजिस्टर्ड नाम जरूर चेक करें।

NPCI New Rule: अगर आप भी रोजाना UPI के जरिए पैसे भेजते हैं, तो आपके लिए ये जानकारी बहुत जरूरी है। 1 जुलाई 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजैक्शन से जुड़ा एक बड़ा बदलाव लागू कर दिया है। अब जब भी आप किसी को पैसे भेजेंगे, तो स्क्रीन पर उस व्यक्ति का असली नाम (बैंक रिकॉर्ड वाला नाम) ही दिखाई देगा, न कि कोई निकनेम या QR कोड से लिया गया नाम।

क्या है नया नियम?

NPCI ने निर्देश दिया है कि अब सभी UPI ऐप्स (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm आदि) पर ट्रांजैक्शन से पहले ‘अल्टीमेट बेनिफिशियरी’ यानी असली लाभार्थी का नाम दिखाना जरूरी होगा। यह नाम Validate Address API से बैंकिंग डेटा के जरिए खींचा जाएगा। मतलब, जो नाम बैंक रिकॉर्ड में है, वही नाम यूजर को दिखेगा।

अब नहीं दिखेगा निकनेम या QR कोड का नाम

पहले अक्सर QR कोड स्कैन करते समय या किसी को पैसे भेजते समय उसका नाम, निकनेम या खुद यूजर द्वारा सेव किया गया नाम दिखाई देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। NPCI ने साफ कर दिया है कि अब QR कोड से निकले नाम, खुद यूजर द्वारा सेव किए गए नाम या कोई भी एडिटेड नाम ट्रांजैक्शन स्क्रीन पर नहीं दिख सकते।

क्यों किया गया ये बदलाव?

बीते कुछ महीनों में कई मामले सामने आए हैं, जहां UPI यूजर्स को फर्जी नाम या स्कैम लिंक के जरिए गलत खातों में पैसे भेजने पड़े। लोग निकनेम या QR नाम देखकर पैसे भेज देते थे और बाद में पता चलता था कि वो ट्रांजैक्शन गलत व्यक्ति को हो गया। इस नए नियम के लागू होने से ट्रांजैक्शन से पहले यूजर को साफ-साफ पता चलेगा कि वह पैसे किसके खाते में भेज रहा है। इससे धोखाधड़ी की संभावना कम होगी और यूजर की सुरक्षा बढ़ेगी।

कहां दिखेगा असली नाम?

  • पैसे भेजने से पहले UPI ऐप में
  • ट्रांजैक्शन हिस्ट्री या स्टेटमेंट में भी असली नाम दिखेगा

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meta की AI टीम में शामिल हुए OpenAI और DeepMind के दिग्गज
Previous Story

Meta की AI टीम में शामिल हुए OpenAI और DeepMind के दिग्गज

Nothing Phone (3) का अनोखा डिजाइन, मिलेंगे AI और कमाल के परफॉर्मेंस
Next Story

Nothing Phone (3) का अनोखा डिजाइन, मिलेंगे AI और कमाल के परफॉर्मेंस

Latest from Apps

कौन है शिवनाथ ठुकराल? अब PhonePe में संभालेंगे नई जिम्मेदारी

कौन है शिवनाथ ठुकराल? अब PhonePe में संभालेंगे नई जिम्मेदारी

शिवनाथ ठुकराल अब PhonePe की नीति निर्माण और सरकारी संपर्क रणनीति की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह रेगुलेटर्स और सरकारी अधिकारियों से कंपनी की ओर से

Don't Miss