iPhone यूजर्स की प्राइवेट फोटोज और मैसेज हुए लीक

5 mins read
106 views
iPhone
April 8, 2025

ऑनलाइन डेटिंग का चलन तेजी से बढ़ा है, लेकिन अगर आपकी निजी तस्वीरें और मैसेज लीक हो जाएं तो क्या होगा? जी हां, एक रिपोर्ट में ऐसा ही भयावह खुलासा हुआ है।

Dating Apps: आजकल ऑनलाइन डेटिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कुछ डेटिंग ऐप्स ने अपने यूजर्स की पर्सनल फोटोज और मैसेज लीक कर दिए हैं। अब तक जब भी डेटा लीक की बात होती थी, तो ज्यादातर पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड डिटेल्स की चोरी होती थी। रिपोर्ट के अनुसार, इन ऐप्स के जरिए लोगों की प्राइवेट बातें और तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गईं, जो अब अनजान लोगों की पहुंच में हैं।

iPhone यूजर्स भी नहीं बचे

सबसे हैरानी की बात यह है कि इस बार डेटा लीक का असर iPhone यूज़र्स पर भी पड़ा है। आमतौर पर iPhone यूजर्स को अपने डेटा की सुरक्षा को लेकर काफी भरोसा होता है, लेकिन इस लीक ने उस भरोसे को भी झटका दिया है। अगर आप भी किसी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइए।

रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

Cybernews की रिसर्चर पॉलिना ओकुनाइटे ने बताया कि M.A.D Mobile Apps Developers Limited नाम की कंपनी की पांच डेटिंग ऐप्स के कोड में गंभीर सुरक्षा खामियां थीं। इन ऐप्स के कोड में पासवर्ड, API कीज और एन्क्रिप्शन कीज जैसी संवेदनशील जानकारियां पब्लिकली एक्सेस में थीं। इन ‘सीक्रेट्स’ की मदद से कोई भी Google Cloud Storage तक पहुंच सकता था, जहां यूज़र्स की प्राइवेट फोटोज़ सेव थीं। यानी बिना किसी एक्सपर्ट स्किल के भी कोई हैकर इन तस्वीरों तक पहुंच सकता था।

इन ऐप्स से लीक हुईं फोटोज

  • BDSM People
  • Brish
  • Chica
  • Pink
  • Translate

BDSM People ऐप से लीक हुआ सबसे ज्यादा डेटा

इस ऐप से करीब 16 लाख तस्वीरें लीक हुई हैं। इनमें शामिल हैं

  • 41 लाख चैट में भेजी या अपलोड की गईं फोटोज
  • 18,000 ऐसी इमेज जिन्हें मॉडरेटर्स ने हटाया था
  • 7 लाख प्रोफाइल फोटोज़
  • 90,000 चैट फोटोज़
  • 65,000 ब्लर की गईं इमेज
  • 28,000 वेरिफिकेशन फोटोज

यह आंकड़े दिखाते हैं कि यूजर्स की बेहद निजी जानकारियां अब किसी के भी हाथ लग सकती हैं। Chica नाम की डेटिंग ऐप से भी कई हजार प्राइवेट इमेजेस लीक हुई हैं

  • 2200 चैट फोटोज
  • 11,000 पोस्ट की गई तस्वीरें
  • 4700 हटाई गई फोटोज
  • 94,000 प्रोफाइल फोटोज
  • 23,000 वेरिफिकेशन इमेजेस
  • LGBTQ+ यूजर्स को सबसे ज्यादा खतरा

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

anti government content
Previous Story

रूस ने Telegram पर क्यों लगाया जुर्माना, जानें पूरा मामला

open AI
Next Story

ChatGPT की मदद से अब बचेगा आपका कीमती समय

Latest from Apps

Don't Miss