WhatsApp में सुरक्षा और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए एक नहीं बल्कि कई उपयोगी फीचर्स हैं। अगर आप कपल हैं तो आपको ये प्राइवेसी फीचर्स जरूर जानने चाहिए।
WhatsApp Privacy Features: WhatsApp हमेशा अपने यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए तरह-तरह के फीचर्स लेकर आता रहता है। ऐप में इतने सारे फीचर्स दिए गए हैं, जिनके बारे में अधिकतर यूजर्स को जानकारी भी नहीं होती। WhatsApp पर आपको भी कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं है तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको ऐप में मौजूद ऐसे सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर यूजर और हर कपल को पता होना चाहिए।
बड़े काम का है डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर
यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर दिया गया है। जैसे ही आप किसी को डिसअपीयरिंग मैसेज भेजते हैं, तो वह मैसेज एक निश्चित समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं।
ये फीचर इसलिए भी काम का है क्योंकि इससे आप प्राइवेट बातचीत को और सेफ बना सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के लिए आप पहले उस चैट को ओपन करें जिसमें आप डिसअपीयरिंग मैसेज भेजना चाहते हैं, चैट ओपन होने के बाद तीन डॉट्स पर क्लिक करें और डिसअपीयरिंग मैसेज ऑप्शन पर टैप करें। ये फीचर उन कपल्स के लिए काफी काम का है जो चाहते हैं कि उनका भेजा गया मैसेज WhatsApp से अपने आप गायब हो जाए।
स्टेटस प्राइवेसी
स्टेटस लगाने से पहले आप स्टेटस की प्राइवेसी बदल सकते हैं। ऐप में यह फीचर यूजर्स की सुविधा के लिए दिया गया है, ताकि आप अपना स्टेटस सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ शेयर कर सकें जिनके साथ आप इसे शेयर करना चाहते हैं। स्टेटस लगाते समय आपको यह ऑप्शन दिखेगा कि आपका स्टेटस किसके साथ शेयर होगा।
करें ये सेटिंग्स
एक समय था जब कोई भी किसी को भी ग्रुप में जोड़ सकता था। ऐसे में यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी पर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद कंपनी ने ऐप में एक काम का फीचर जोड़ा, जिससे अब कोई भी आपको यूं ही ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा।
सिर्फ वही यूजर आपको ग्रुप में जोड़ पाएंगे जिनके लिए आपने ऐप में परमिशन सेट की है। अगर आप WhatsApp सेटिंग्स में प्राइवेसी सेक्शन में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको ग्रुप्स का ऑप्शन मिलेगा।
प्रोफाइल फोटो कर सकते हैं प्राइवटे
अगर आप कपल हैं और आपने WhatsApp पर एक दूसरे के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेट की है और आप नहीं चाहते कि यह तस्वीर कोई देखे तो आपको WhatsApp सेटिंग में प्राइवेसी सेक्शन में प्रोफाइल फोटो ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।