Apple ने प्राइवेसी उल्लंघन के चलते बैन किए ये दो Apps

5 mins read
36 views
Apple ने प्राइवेसी उल्लंघन के चलते बैन किए ये दो Apps
October 23, 2025

Dating Apps Ban: Apple ने हाल ही में Tea और TeaOnHer को अपने App Store से हटा दिया है। इसका कारण बताया गया है कि ये ऐप्स Apple की कंटेंट पॉलिसी और प्राइवेसी गाइडलाइंस का उल्लंघन करती थीं। रिपोर्ट के अनुसार यह निर्णय पूरे विश्व के मार्केट्स पर लागू होगा। Apple ने रिपोर्ट को वेरिफाई करते हुए कहा कि ऐप्स ने App Review Guidelines 1.2, 5.1.2, और 5.6 का उल्लंघन किया, जिसमें यूजर-जनरेटेड कंटेंट मॉडरेशन, व्यक्तिगत जानकारी के अनधिकृत शेयर और यूजर्स की शिकायतों की संख्या शामिल हैं।

Apple ने Tea और TeaOnHer को हटाकर सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखा। ऐप्स विवादों में रहीं और डेटा लीक के चलते यूजर्स की चिंता बढ़ी।

हालांकि, ये ऐप्स अभी भी Google Play Store पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। Apple ने बताया कि डेवलपर्स के द्वारा बार-बार उठाई गई प्राइवेसी की समस्याओं पर भी कोई जवाब नहीं दिया। कई यूजर्स की शिकायतों और नकारात्मक रिव्यूज के कारण Apple ने ये कदम उठाया है। अब तक Tea और TeaOnHer के डेवलपर्स ने इस ऐप हटाने पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।

READ MORE: Apple ने खारिज किया दावा: OpenAI से पार्टनरशिप करना गलत नहीं

ऐप्स क्यों बने विवादित?

2023 में लॉन्च हुआ Tea 2025 में वायरल हो गया। यह ऐप महिला सुरक्षा का दावा करता था और यूजर्स को पुरुषों की प्रोफाइल्स देखने की सुविधा देता था। इसमें उनकी जानकारी, फोटो और ग्रीन फ्लैग या रेड फ्लैग टैग्स शामिल थे। आलोचकों का कहना था कि यह ऐप मानहानि और प्राइवेसी उल्लंघन को बढ़ावा देता है। स्थिति तब और बिगड़ी जब एक बड़ा डेटा लीक सामने आया था। इसमें 72,000 से अधिक फोटो, सेल्फी और सरकारी ID लीक हुए।

इसका पुरुष संस्करण, TeaOnHer पुरुषों को महिलाओं की समीक्षा करने की अनुमति देता था। यह विवादों में भी रहा है। अगस्त में एक सुरक्षा खामी का खुलासा हुआ जिसके कारण सत्यापित आईडी जैसे व्यक्तिगत डेटा लीक हो गए।

READ MORE: टिम कुक के बाद Apple का नया CEO कौन होगा?

कॉपीकैट ऐप्स की बढ़ती लोकप्रियता

हालांकि, इन ऐप्स को हटाया गया फिर भी कॉपीकैट ऐप्स तेजी से फैल रहे हैं। TeaOnHer और Him – Overheard जैसी ऐप्स ने दुनिया के ऐप रैंकिंग में 27वीं पोजिशन तक पहुंच बनाई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Meta कर रहा 600 AI कर्मचारियों की छंटनी, जानें इसकी वजह?

EU ने रूस के खिलाफ 19वां प्रतिबंध पैकेज लागू किया
Next Story

EU ने रूस के खिलाफ 19वां प्रतिबंध पैकेज लागू किया

Latest from Apps

Don't Miss