अमेरिकी डॉलर सिक्के पर अब छपेगी Apple फाउंडर की तस्वीर

8 mins read
291 views
अमेरिकी डॉलर सिक्के पर अब छपेगी Apple फाउंडर की तस्वीर
October 16, 2025

Apple Co-founder Steve Jobs:  Apple के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स अब केवल टेक्नोलॉजी की दुनिया में ही नहीं बल्कि अमेरिकी मुद्रा पर भी अपनी पहचान छोड़ने वाले हैं। अमेरिकी मिंट ने पुष्टि की है कि 2026 में जारी होने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका का अभिनव एक डॉलर के सिक्के पर स्टीव जॉब्स की तस्वीर छपेगी। यह कॉइन अमेरिका के ‘American Innovation 1 Coin Dollar Program’ का हिस्सा है जो देश के उन आविष्कारकों और इनोवेटर्स को सम्मानित करता है जिनके काम ने आधुनिक जीवन को नई दिशा दी है।

स्टीव जॉब्स की नवाचार भावना को सम्मानित करते हुए अमेरिका जल्द ही उनका चित्र वाला एक डॉलर का सिक्का जारी करेगा। यह कदम Apple फाउंडर के तकनीक जगत में अमूल्य योगदान की सराहना है।

कैलिफोर्निया की तरफ से नामांकन

इस कार्यक्रम के तहत हर राज्य से एक ऐसे व्यक्ति या उपलब्धि को चुना जाता है जिसने अपने क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाया हो। कैलिफोर्निया के गवर्नर ने स्टीव जॉब्स का नाम प्रस्तावित करते हुए कहा कि जॉब्स एक विश्वप्रसिद्ध नवप्रवर्तक हैं जो कैलिफोर्निया की अनोखी इनोवेशन स्पिरिट का प्रतीक हैं।

क्या है American Innovation Coin Program

यह विशेष कॉइन प्रोग्राम 2018 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य अमेरिका के अलग-अलग राज्यों से जुड़े महान आविष्कारों और वैज्ञानिक योगदानों को सम्मान देना है। हर साल इस श्रृंखला के तहत कुछ नए कॉइन जारी किए जाते हैं जिन पर देश के प्रमुख वैज्ञानिकों, आविष्कारकों और नवाचार लाने वाले लोगों की झलक होती है।

अमेरिकी मिंट के अनुसार, किसी व्यक्ति या उपलब्धि को इस कार्यक्रम में शामिल करने के दो प्रमुख मापदंड होते हैं।

  • उनका नवाचार ‘शून्य से एक’ की छलांग जैसा होना चाहिए
  • उसका प्रभाव अमेरिकी समाज पर लंबे समय तक सकारात्मक होना चाहिए

चयन प्रक्रिया में U.S. Mint, National Science Foundation (NSF) और United States Patent and Trademark Office जैसे संस्थान शामिल होते हैं।

पहले भी कई महान इनोवेटर्स को मिला सम्मान

इस श्रृंखला में पहले थॉमस एडिसन, राइट ब्रदर्स, राल्फ बेयर और टिम बर्नर्स-ली जैसे महान इनोवेटर्स को जगह मिल चुकी है। अब इसी सूची में स्टीव जॉब्स का नाम भी जुड़ने जा रहा है।

READ MORE: Apple लाएगा पहला टचस्क्रीन MacBook Pro, 2026 में होगा लॉन्च

क्यों चुना गया स्टीव जॉब्स को

स्टीव जॉब्स की कहानी इनोवेशन की मिसाल है। 1955 में सैन फ्रांसिस्को में जन्मे जॉब्स ने 1976 में स्टीव वॉजनिएक और रोनाल्ड वेन के साथ मिलकर Apple की स्थापना की। उनके गैराज से शुरू हुई यह यात्रा दुनिया की सबसे प्रभावशाली टेक कंपनियों में से एक बनने तक पहुंची।

Apple ने पर्सनल कंप्यूटर युग की शुरुआत की। Macintosh ने कंप्यूटर को आम लोगों तक पहुंचाया, जबकि iPhone और iPad ने पूरी दुनिया की जीवनशैली बदल दी। जॉब्स ने तकनीक को कला के साथ जोड़कर उसे सुंदर, सरल और इंसानों के करीब बनाया।

READ MORE: Apple ने खारिज किया दावा: OpenAI से पार्टनरशिप करना गलत नहीं

सादगी और क्रिएटिविटी की मिसाल

स्टीव जॉब्स सिर्फ एक बिजनेसमैन नहीं, बल्कि एक ऐसे विचारक थे जिन्होंने डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस की परिभाषा ही बदल दी। 2011 में उनके निधन के बाद भी उनका विजन आज की टेक्नोलॉजी को दिशा दे रहा है। 2026 में जारी होने वाला यह सिक्का सिर्फ एक स्मारक नहीं होगा, बल्कि उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि होगी जिसने दुनिया को ‘थिंक डिफरेंट’ सिखाया

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Coinbase पर जल्द आएगा BNB टोकन, क्रिप्टो में मची हलचल

Bank of England ने कहा, Stablecoin प्रतिबंध होंगे अस्थायी
Next Story

Bank of England ने कहा, Stablecoin प्रतिबंध होंगे अस्थायी

Latest from Latest news

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri, The Seventh Note : बेंगलुरु के Tathvamasi Studios ने अपने अपकमिंग गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज किया है। यह गेम PS5 और PC पर आएगा और इसे Sony के India Hero Project के तहत डेवलप किया जा रहा है जो चुनिंदा भारतीय डेवलपर्स को सपोर्ट करता है।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट के तहत Sony द्वारा समर्थित Made-in-India गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज।  क्या है गेम की कहानी  गेम का सेटिंग काल्पनिक द्वीप Suri है। मुख्य किरदार Ajira अपनी मां के इलाज के लिए एक दुर्लभ फल खोजने निकलती है। द्वीप पर अजीब संगीत आधारित भ्रष्टाचार फैल गया है जो पर्यावरण और जीव–जंतुओं की गतिविधियों को बदल देता है।  गेमप्ले का तरीका  इस गेम की खासियत इसका रिदम बेस्ड गेमप्ले है। खिलाड़ी को Ajira को नियंत्रित करते हुए सही समय पर चलना, कूदना और लड़ाई करनी होती है। गेम में पारंपरिक कॉम्बैट या एक्सप्लोरेशन के बजाय प्लेटफॉर्मिंग और रिदम मैकेनिक्स पर ध्यान दिया गया है। द्वीप का वातावरण और दुश्मन संगीत की धुनों के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।  PS5 के स्पेशल फीचर्स  PS5 वर्सन में Rhythm Haptics Engine नामक फीचर मिलेगा। यह ध्वनि, विजुअल्स और कंट्रोलर वाइब्रेशन को जोड़कर खिलाड़ी को संगीत का अनुभव महसूस कराता है। DualSense कंट्रोलर की हॅप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल करके टोन या इंटेंसिटी में बदलाव को संकेत के रूप में दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ी को गेम की हर धुन और इंटरेक्शन का सटीक फीडबैक मिलेगा।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट में सहयोग  Tathvamasi Studios पिछले एक साल से Sony के India
दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

यूजर्स को दिसंबर में लग सकता है टैरिफ काझटका!… भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की नई टैरिफ रिपेयर नीति से मंहगे होंगे रिचार्ज पैक   Mobile Recharge Price Hike देश के मोबाइल यूजर्स के लिए दिसंबर की शुरुआत महंगी

Don't Miss