Google अब Find Hub को सिर्फ एक डिवाइस ट्रैकर नहीं, बल्कि एक स्मार्ट, ऑल-इन-वन लोकेशन सॉल्यूशन बना रहा है।
Find My Device: Google ने अपने पुराने Find My Device नेटवर्क का नाम बदलकर अब ‘Find Hub’ कर दिया है। Google ने हाल ही में हुए The Android Show: I/O Edition इवेंट में इसकी घोषणा की। बता दें कि यह सिर्फ नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि इसमें कई नई और स्मार्ट टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा गया है।
क्या है Find Hub और इसमें क्या है खास?
Find Hub का मकसद है लोगों के खोए हुए डिवाइस और जरूरी सामान को ढूंढना, जिसे अब और भी आसान बनाया गया है। Google ने कुछ जानी-मानी कंपनियों से हाथ मिलाया है जो ट्रैकिंग को और भी पर्सनल और भरोसेमंद बना रही हैं। इनमें शामिल है july , Mokobara, Peak और Pixbee।
Google अपने Find Hub को और भी स्मार्ट बनाने की तैयारी में है। इस महीने के आखिर तक Google इसमें Ultra-Wideband (UWB) तकनीक शामिल करने जा रहा है। इस नई टेक्नोलॉजी के आने से यूजर्स को Precision Finding फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से वह अपने खोए हुए सामान को और ज्यादा सटीकता के साथ ढूंढ सकेंगे।
क्या होगा UWB तकनीक का फायदा?
UWB तकनीक एक तरह की शॉर्ट-रेंज वायरलेस कम्युनिकेशन है, जो डिवाइस की सटीक लोकेशन बताने में मदद करती है। यानी की अब अगर आपका बैग, चाबी या कोई और डिवाइस कहीं भी रखा हो, तो Find Hub आपको बिलकुल पास तक ले जाकर दिखा सकता है कि वह चीज़ कहां है।