itel Alpha 2 Pro भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक किफायती स्मार्टवॉच है जिसकी कीमत 2,199 रुपये है।
Itel Alpha 2 Pro : itel ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच itel Alpha 2 Pro लॉन्च कर दी है। यह वॉच उन लोगों के लिए है, जो कम बजट में भी अच्छे फीचर्स की डिमांड करते हैं। इस वॉच की कीमत 2,199 रखी गई है। कस्टमर को इस वॉच में तीन कलर ऑप्शन मिलेगा, जिनमें Midnight Blue, Copper Gold और Dark Chrome है।
शानदार डिजाइन और दमदार डिस्प्ले
इस वॉच में 1.96 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 466×466 पिक्सल है। इसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स तक मिलेगी, जिससे आप धूप में भी स्क्रीन को आसानी से देख सकते हैं। इस वॉच का मेटल बॉडी डिजाइन इसे और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा इस वॉच में Always-On Display फीचर भी इसमें शामिल है। itel Alpha 2 Pro में 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद, मूड या स्टाइल के हिसाब से बदल सकते हैं।
स्पोर्ट्स और हेल्थ फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। चाहे आप रनिंग करें, साइक्लिंग करें, योगा करें या वॉकिंग करे। यह वॉच आपकी हर एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती है। इससे यूजर्स को अपनी फिटनेस प्रोग्रेस पर नजर रखने में काफी मदद मिलती है।
बैटरी और परफॉर्मेंस
इस वॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 12 से 15 दिन तक चल सकती है। ऐसे में बार-बार चार्जिंग की टेंशन नहीं रहती। खासकर ट्रैवल या बिजी लाइफस्टाइल वालों के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी है। आप इस वॉच से सीधे कॉल कर सकते हैं, कॉल रिसीव कर सकते हैं और कॉल हिस्ट्री भी देख सकते है।
पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित
itel Alpha 2 Pro को IP68 सर्टिफिकेशन मिला है। मतलब यह वॉच वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इसे बिना किसी डर के इस्तेमाल किया जा सकता है।