भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण सरकारी और निजी संस्थानों को साइबर अटैक का सामना करना पड़ सकता है।
Operation Sindoor Update: भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। इस ऑपरेशन में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया, जिससे अब पाकिस्तान बदले की कार्रवाई कर सकता है। माना जा रहा है कि इस बार खतरा सिर्फ बॉर्डर पर नहीं, बल्कि इंटरनेट के जरिए भी हो सकता है।
CERT-In ने दी चेतावनी
CERT-In ने इसको लेकर चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में इम्पोर्टेंट सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूट को साइबर अटैक का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्तीय संस्थान, सरकारी विभाग और दूसरे इम्पोर्टेंट सेक्टर्स पाकिस्तान के निशाने पर हो सकते हैं। इसी को देखते हुए CERT-In ने सभी संबंधित संस्थाओं को सुरक्षा बढ़ाने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं।
DDoS अटैक के जरिए हमला करने की कोशिश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्कता और तेज कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने विशेष रूप से बैंकों और दूसरे इम्पोर्टेंट इंस्टीट्यूट को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने NASSCOM के साथ मिलकर एक बड़ा साइबर अलर्ट सिस्टम तैयार करने की प्लानिंग बनाई है, जिससे ऑनलाइन हमलों की तुरंत पहचान हो सके और समय रहते उस पर एक्शन लिया जा सके।
पाकिस्तान की तरफ से भारत की वेबसाइट्स पर DDoS अटैक के जरिए हमला करने की कोशिश की जा चुकी है, जिसका मकसद वेबसाइट को क्रैश करना और डाटा चुराना होता है।
साइबर अटैक से बचने के आसान तरीके
- 2FA यानी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें
- अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें
- पब्लिक Wi-Fi से दूर रहें
- सॉफ्टवेयर और ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करें
- APK फाइल्स को सिर्फ भरोसेमंद स्रोत से ही डाउनलोड करें