Blinkit-Airtel SIM: 10 मिनट में सिम डिलीवरी का प्लान फेल, सरकार ने उठाए सवाल

4 mins read
80 views
Blinkit-Airtel SIM: 10 मिनट में सिम डिलीवरी का प्लान फेल, सरकार ने उठाए सवाल
April 30, 2025

यह घोषणा की गई थी कि Blinkit पर बेचे जाने वाले Airtel सिम कार्ड की डिलीवरी शुरू हो जाएगी, लेकिन सरकार ने डिलीवरी पर रोक लगा दी है।

Blinkit-Airtel SIM: कुछ दिनों पहले Airtel और Blinkit ने मिलकर एक खास सर्विस की शुरुआत की थी, जिसमें यूजर्स को सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे नया SIM कार्ड मिलने वाला था, लेकिन अब यह सर्विस रोक दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, DoT ने इस सर्विस में अपनाए जा रहे KYC प्रोसेस को लेकर आपत्ति जताई है। विभाग ने Airtel से पूछा है कि वह KYC को किस तरीके से पूरा कर रहा है। नियमों के अनुसार, SIM कार्ड देने से पहले पूरी तरह से वैरिफाइड KYC जरूरी है।

सर्विस बंद नहीं, बस फिलहाल रोकी गई है

यह सर्विस पूरी तरह से बंद नहीं की गई है, बल्कि इसे अस्थायी रूप से रोका गया है। Blinkit ऐप पर अब आप Airtel SIM सर्च करेंगे तो वह ऑप्शन नहीं दिखेगा।

क्या था Blinkit-Airtel SIM डिलीवरी प्लान?

Airtel ने 15 अप्रैल को घोषणा की थी कि वह Blinkit के साथ मिलकर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, जयपुर और कोलकाता समेत 16 बड़े शहरों में 10 मिनट में SIM डिलीवरी की सुविधा शुरू करेगा। इसमें कस्टमर को सिर्फ 49 रुपये कन्वीनिएंस चार्ज देना होगा। इसके बाद आधार कार्ड के जरिए KYC कर SIM को एक्टिवेट करना होगा।

कस्टमर चाहें तो पोस्टपेड, प्रीपेड या नंबर पोर्ट कराने का ऑप्शन भी चुन सकते थे, लेकिन अब इस फीचर पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है। जब तक इस प्रक्रिया को सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ठीक से लागू नहीं किया जाता, तब तक Blinkit ऐप से SIM मंगवाने का विकल्प बंद रहेगा।

सपना थोड़े समय के लिए टल गया

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि Airtel और Blinkit मिलकर सरकार की शर्तों को पूरा करके इस प्लान को दोबारा कब शुरू करते हैं। अभी के लिए, SIM की 10 मिनट डिलीवरी का सपना थोड़ा टल गया है,  लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह फिर से शुरू हो सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

NotebookLM
Previous Story

Google का Audio Overviews टूल हिंदी में भी हुआ लॉन्च

Starlink
Next Story

Musk vs Bezos: अब स्पेस में Starlink को टक्कर देने उतरा Kuiper

Latest from Tech News

Don't Miss