WhatsApp हर साल पुराने डिवाइसों की लिस्ट की जांच करता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन से फोन अब सुरक्षित नहीं हैं।
WhatsApp User: अगर आप अब भी अपना पुराना iPhone यूज कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। 5 मई 2025 से WhatsApp कुछ पुराने iPhone मॉडल्स पर काम करना बंद कर देगा। WhatsApp ने साफ कर दिया है कि अब वह सिर्फ उन्हीं iPhones को सपोर्ट करेगा, जिनमें iOS 15.1 या उससे नया वर्जन है। अगर आपके पास iPhone 5s, iPhone 6 या iPhone 6 Plus है, तो अब आपको नया फोन लेने पर विचार करना चाहिए।
क्यों बंद हो रहा है WhatsApp?
WhatsApp हर साल पुराने डिवाइसेज का रिव्यू करता है। जिन फोन्स में ऐप के नए फीचर्स ठीक से काम नहीं करते या जो सिक्योरिटी के लिहाज से स्लो हो चुके हैं, उन पर सपोर्ट खत्म कर दिया जाता है। पुराने iPhones अब Apple से जरूरी सिक्योरिटी अपडेट भी नहीं पा रहे हैं, जिससे डेटा चोरी और साइबर अटैक का खतरा बढ़ गया है। इसी वजह से WhatsApp ने फैसला लिया है कि वो इन पुराने फोन्स पर अपनी सर्विस बंद कर देगा। यह बदलाव न सिर्फ सामान्य WhatsApp यूजर्स के लिए है बल्कि WhatsApp Business ऐप यूज करने वालों के लिए भी लागू होगा।
कौन से iPhones में अभी भी चलेगा WhatsApp?
WhatsApp उन iPhones पर ठीक से काम कर रहा है, जिनमें iOS 15.1 या इससे नया वर्जन है। इसमें iPhone 8, iPhone X और इसमें नए मॉडल शामिल हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि iPhone 8 और X को अब Apple की तरफ से बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिल रहे। ऐसे में आने वाले समय में WhatsApp इन मॉडल्स पर भी सपोर्ट बंद कर सकता है।
यूजर्स क्या करें?
अगर आप WhatsApp रोजाना यूज करते हैं, चाहे दोस्तों से बात करने के लिए हो या कामकाज के लिए, तो यह समय है एक नया फोन लेने पर विचार करने का। नया iPhone न सिर्फ WhatsApp को बेहतर सपोर्ट करेगा, बल्कि आपको इसके लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे। चैट लॉक और प्राइवेसी सेटिंग्स, गायब होने वाले मैसेज, बेहतर सिक्योरिटी और तेज परफॉर्मेंस। इसलिए अगर आपका फोन अब अपडेट नहीं हो रहा है, तो WhatsApp की परेशानी से बचने के लिए अभी से तैयारी करें।