अगर OpenAI वाकई इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लॉन्च करता है, तो एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच चल रही कारोबारी प्रतिस्पर्धा और भी तेज हो सकती है।
Sam Altman vs Elon Musk : OpenAI अब सिर्फ AI चैटबॉट तक ही सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि अब वह सोशल मीडिया की दुनिया में भी कदम रखने की प्लानिंग में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI एक ऐसे नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है, जो सीधे तौर पर एलन मस्क के X को टक्कर दे सकता है। यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती स्टेज में है, लेकिन कंपनी के अंदर जो इसका शुरुआती डिजाइन तैयार हो रहा है, वह ChatGPT की इमेज जनरेशन फीचर के इर्द-गिर्द घूमता है।
लॉन्च को लेकर अभी सस्पेंस
रिपोर्ट में बताया गया है कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन इस आइडिया को लेकर बाहरी एक्सपर्ट्स से फीडबैक भी ले चुके हैं। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि ये नया प्लेटफॉर्म एक अलग ऐप होगा या फिर इसे ChatGPT ऐप के अंदर ही शामिल किया जाएगा।
ChatGPT की लोकप्रियता बढ़ी
गौर करने वाली बात ये है कि ChatGPT ऐप हाल ही में ग्लोबली सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप्स में टॉप पोजिशन पर पहुंच गया है। ऐसे में अगर OpenAI इस सोशल नेटवर्क को ChatGPT के साथ इंटीग्रेट करता है, तो इसे इस्तेमाल करने वालों की संख्या में बड़ी तेजी देखी जा सकती है।
Meta से भी होगी टक्कर
अगर OpenAI अपने AI बेस्ड सोशल प्लेटफॉर्म को लॉन्च करता है, तो इसका सीधा मुकाबला Meta से भी होगा। Meta पहले से ही अपनी AI फीचर्स वाली सोशल फीड ऐप पर काम कर रही है। यह ऐप AI चैट और इमेज जनरेशन जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है। जब Meta के इस प्रोजेक्ट की खबर सामने आई थी, तो Altman ने X पर मजाक में कहा था “लगता है अब हमें भी एक सोशल ऐप बनानी ही पड़ेगी!”।
अब क्या होगा खास?
OpenAI का यह नया सोशल प्लेटफॉर्म ChatGPT की AI पावर, खासकर इमेज जनरेशन जैसी क्षमताओं के साथ तैयार किया जा रहा है। यानी यूजर्स एक इंटरैक्टिव और क्रिएटिव फीड में AI कंटेंट देख और शेयर कर पाएंगे। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो OpenAI का यह कदम सोशल मीडिया इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकता है। Elon Musk का X और Mark Zuckerberg का Meta दोनों को इस नए खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिल सकती है।