Instagram पर AI से लिखे जाएंगे कमेंट्स, Meta कर रहा टेस्टिंग

5 mins read
160 views
Instagram Reels
March 25, 2025

Meta ने Instagram पर एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसमें AI यूजर्स को कमेंट लिखने में मदद करेगा।

Meta Instagram Testing AI-Comments: Meta एक बार फिर AI को नए अंदाज में पेश कर रहा है और इस बार इसका असर Instagram पर दिखेगा। कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है, जो यूजर्स के लिए पोस्ट्स पर ऑटोमैटिक कमेंट सजेस्ट करेगा। Meta का कहना है कि यह फीचर बातचीत को आसान बनाएगा, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो जल्दी से रिप्लाई करना पसंद करते हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स इसे गैर-जरूरी और अनऑथेंटिक मान रहे हैं। यह फीचर कब तक सभी यूजर्स को मिलेगा और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकेगा? इस पर Meta ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

कैसे काम करेगा

सोशल मीडिया फीचर्स पर नजर रखने वाले Jonah Manzano ने इस फीचर का पता लगाया और एक वीडियो शेयर किया, जिसमें Write with Meta AI का ऑप्शन नजर आ रहा है। जब कोई यूजर इस ऑप्शन पर क्लिक करेगा, तो Meta AI फोटो को स्कैन करेगा और तस्वीर को देखते हुए तीन ऑटोमैटिक कमेंट्स सजेस्ट करेगा। मान लीजिए, किसी फोटो में कोई व्यक्ति लिविंग रूम में बैठा मुस्कुरा रहा है, तो AI कुछ इस तरह के कमेंट्स सुझा सकता है। जैसे कि Cute living room setup, Love the cozy atmosphere और Great photo shoot location अगर ये कमेंट्स यूजर को पसंद नहीं आते, तो वो Refresh बटन पर क्लिक कर नए कमेंट सजेशंस देख सकता है।

मेटा का बयान

Meta के प्रवक्ता ने TechCrunch को बताया कि कंपनी अपने ऐप्स में Meta AI के नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि, ये फीचर अभी केवल टेस्टिंग स्टेज में है। इसे सभी यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, इस पर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी हैय़

यूजर्स की प्रतिक्रिया

इस नए फीचर को लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई लोग मानते हैं कि Instagram पर असली और दिल से लिखे गए कमेंट्स की अलग ही अहमियत होती है। उनका कहना है कि AI द्वारा बनाए गए कमेंट्स AI और फॉर्मल लग सकते हैं। Meta इससे पहले Facebook पर भी AI से कमेंट जनरेट करने का फीचर टेस्ट कर चुका है, लेकिन इसे यूजर्स का खास समर्थन नहीं मिला। अब देखना होगा कि Instagram पर ये फीचर कितना सफल होता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube Music
Previous Story

YouTube Music, Apple Music या Spotify कौन है आपके लिए बेस्ट

software updates
Next Story

इन Smartphone को सालों तक मिलती हैं Software Updates!

Latest from Apps

Don't Miss