BSNL ने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने बिना कीमत बढ़ाए अपने एक रिचार्ज प्लान की वैधता बढ़ा दी है। आइए आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं।
BSNL Recharge plan: होली से पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी ने बिना कीमत बढ़ाए अपने एक रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। बता दें कि कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी को पूरे 30 दिन बढ़ाई है। ऐसे में अब यूजर को सेम कीमत पर एक महीने के लिए ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। अगर आप BSNL ने यूजर हैं तो आपको इस प्लान के बारे में पता होना चाहिए।
कंपनी ने दी जानकारी
BSNL ने अपने 2,399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को पूरे 30 दिन तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने X पर पोस्ट करके दी है।
30 दिन के लिए बढ़ाई वैलिडिटी
बता दें कि पहले यह प्लान 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इसे बढ़ाते हुए कंपनी ने 425 दिन कर दिया है। आसान भाषा में समझें की पहले यह प्लान 13 महीने चलता था, लेकिन अब यह 14 महीने तक वैलिड रहेगा। खास बात यह है कि 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के लिए यूजर्स को कोई एक्सट्रा पैसे नहीं देने होंगे।
क्या है प्लान में फायदा
इस प्लान में अगर फायदों की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही, रोजाना किसी भी नेटवर्क पर 100 एसएमएस भेज सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा है। हालांकि, रोजाना 2GB डेटा यूज करने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps रह जाएगी। लेकिन, यूजर्स फिर भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।