iPhone 16 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां जानें

6 mins read
136 views
iPhone 16e Feature
February 25, 2025

iPhone 16e खरीदने का यह अच्छा मौका है। फोन पर आपको 10,000 रुपये तक का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है।

IPhone 16e: Apple ने अपने iPhone 16e को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इस iPhone की प्री-बुकिंग 21 फरवरी से शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी और बिक्री भी 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी। iPhone 16e की बिक्री से पहले भारत में Apple के आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर Redington ने इस फोन पर कुछ ऑफर्स की घोषणा की है। इन ऑफर्स की हेल्प से आप iPhone 16e पर 10,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिससे फोन की कीमत घटकर 49,900 रुपये हो जाएगी।

10,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा

Redington ने इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स दिए हैं। ICICI, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI के क्रेडिट कार्ड यूजर iPhone 16e की खरीद पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पाने के पात्र हैं। इससे उनके लिए फोन की कीमत घटकर 55,900 रुपये रह जाएगी। Redington ने नए iPhone 16e पर 6,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस की भी घोषणा की है। यानी की अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना फोन है, तो आप iPhone 16e पर 6,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर बेचा या एक्सचेंज कर सकते हैं

आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि आपको अपने पुराने फोन के बदले में कितने पैसे मिलेंगे। यह Redington की मूल्यांकन नीति, आपके फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करेगा। अपने फोन की एक्सचेंज वैल्यू पहले ही पता कर लें। इसका फायदा यह होगा कि अगर Redington आपको अच्छी एक्सचेंज वैल्यू नहीं देता है, तो आप अपने पुराने फोन को Cashify जैसे थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर बेचा या एक्सचेंज कर सकते हैं। बेहतर डील के लिए दोनों जगहों पर अपने फोन की एक्सचेंज वैल्यू पता कर लें।

क्या है फोन की कीमत

Redington द्वारा iPhone 16e पर दिए जा रहे ऑफर देशभर में सभी स्टोर पर वैलिड हैं। Redington का कहना है कि वह 28 फरवरी से अपने सभी स्टोर पर iPhone 16e की बिक्री शुरू कर देगा। iPhone 16e तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 128GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपये, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है।

क्या है iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

iPhone 16e 6.1 इंच की OLED स्क्रीन के साथ आता है। इसमें सिग्नेचर iPhone नॉच है, जिसमें फेस आईडी सिस्टम है। iPhone 16 में म्यूट टॉगल यानी साइलेंट स्विच की जगह नया एक्शन बटन दिया गया है, जिसे दबाकर आप म्यूट को ऑन-ऑफ कर सकते हैं। iPhone 16 में लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट दिया गया है। दरअसल, यूरोपियन यूनियन के नियमों के मुताबिक 28 दिसंबर 2024 के बाद बिकने वाले सभी iPhone में USB-C पोर्ट होना जरूरी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Telegram
Previous Story

बाल उत्पीड़न और आतंकवाद को लेकर Telegram पर जुर्माना

Lenovo
Next Story

भारत में Lenovo का नया लैपटॉप हुआ लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Latest from Apps

Don't Miss