Google Pay से अब बोलकर होगा पेमेंट! जानें फायदे

4 mins read
115 views
Google Pay
February 17, 2025

Google Pay वॉयस फीचर पेश करने जा रहा है। यह फीचर भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है, क्योंकि लोग अब अपने भाषा में बेलकर पेमेंट कर सकेंगे।

Google Pay Voice Feature:  ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। दरअसल, Google अपने यूजर्स की सुविधा के लिए वॉयस फीचर पेश करने जा रहा है। Google Pay के लीड प्रोडक्ट मैनेजमेंट शरत बुलुसु का कहना ​​है कि Google Pay का नया वॉयस फीचर आपकी ऑनलाइन पेमेंट को बेहद आसान बना देगा। हालांकि, वॉयस फीचर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद Google Pay बोलने भर से ही पेमेंट कर सकेगा। अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए यह गेम चेंजिंग फीचर हो सकता है, क्योंकि भारत में अलग-अलग भाषा के लोग रहते हैं।

सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है Google Pay

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pay ने अपने वॉयस फीचर लॉन्च करने की तारीख का अभी ऐलान नहीं किया है। Google Pay का इस मामले में कहना है कि वह भारत सरकार के Bhashini जैसे प्रोजेक्ट के साथ काम कर रहा है, जिससे लोग अपनी-अपनी भाषा में पेमेंट कर सकें। Google Pay ने बताया कि कंपनी मशीन लर्निंग और AI पर तेजी से काम कर रही है। ऐसे में AI और मशीन लर्निंग की हेल्प से ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने में भी मदद मिलेगी। कंपनी ने भारत को ऑनलाइन पेमेंट का बड़ा बाजार बताया है। साथ ही, वह भारत में लगातार इनोवेशन में इनवेस्ट करने के लिए तैयार हैं।

भारत में तीन कंपनियों का दबदबा

2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Google Pay की हिस्सेदारी करीब 37 फीसदी है, जबकि PhonePe की हिस्सेदारी 47.8 फीसदी है। यानी की भारत के UPI मार्केट पर Google Pay, PhonePe and Paytm का दबदबा है। हालांकि, UPI पेमेंट में बदलाव लाने के लिए सरकार ने 30 फीसदी मार्केट कैप लगाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इसे बढ़ाकर 2026 कर दी गई है ताकि ऑनलाइन पेमेंट के दौरान कोई दिक्कत न आए। बता दें कि Google Pay भारत का सबसे बड़ा पेमेंट ऐप है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WhatsApp Chat Theme Features
Previous Story

WhatsApp पर आया मजेदार फीचर, गर्लफ्रेंड भी होगी खुश

openAI
Next Story

Perplexity का Deep Research बढ़ा रहा OpenAI की चिंता, देखें Video

Latest from Apps

Don't Miss