अगर आप भी Instagram पर वायरल होना चाहते हैं, लेकिन आपको इसका तरीका नहीं मालूम है तो ये खबर आपके बहुत काम आएगी।
Instagram Reels: दुनिया भर में फेमस होना हर कोई चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के पैंतरे भी अजमाते हैं। लोग फेमस होने के लिए सोशल मीडिया तक का सहारा लेते हैं। ऐसे में Instagram आपको फेमस होने का सुनहरा मौका दे रहा है। आइए जानते हैं कैसे आप Instagram पर कुछ टिप्स को फॉलो कर के दुनिया भर में मशहूर हो सकते हैं।
Instagram पर मिलेंग लाखों व्यू
Instagram पर फेमस होने के लिए और अपनी रील्स को वायरल करने के लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है, लेकिन अगर यह मेहनत सही तरीके से की जाए तो आपको सक्सेस मिल सकती है। आपके वीडियो और रील्स को लाखों व्यूज भी मिल सकते हैं। लेकिन यह कैसे होगा? यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपना कंटेंट बनाते समय किन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन टूल्स का इस्तेमाल करके आप वायरल हो सकते हैं।
किन-कन टूल का करें इस्तेमाल
- वायरल वीडियो एडिटिंग: अगर आप वीडियो एडिटिंग के लिए फोन का यूज कर रहे हैं, तो आप Inshot ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप पीसी पर वीडियो एडिटिंग कर रहे हैं तो CapCut का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Auto सब टाइटल: आप अपने कंटेंट में ऑटो सबटाइटल को जोड़ने के लिए CaptionsAI और Blink AI का उपयोग कर सकते हैं।
- रील्स कवर: आप अपनी रील्स को कवर करने के लिए Canva और Photoshop का यूज कर सकते हैं। लोग आपकी रील्स पर तभी क्लिक करेंगे जब आपका कवर अच्छा होगा।
- वायरल विचार और हुक्स: वायरल ट्रांजिशनल वीडियो बनाने के लिए आप विचारों के लिए Viralfindr और हुक्स के लिए Transitional Hooks का उपयोग कर सकते हैं।
- वायरल साउंड इफेक्ट: यदि आप अपनी रीलों में वायरल साउंड इफेक्ट को जोड़ना चाहते हैं तो Myinstants एप्लिकेशन का उपयोग करें।
- एनिमेशन: आप एनिमेटेड वीडियो बनाने के लिए Renderforest का उपयोग कर सकते हैं। इन दिनों एनिमेशन वीडियो काफ़ी चलन में हैं।
- फ्लूएंट रील्स: अगर आप वीडियो में कुछ बोल रहे हैं तो आप स्क्रिप्ट तैयार कर सकते हैं और Teleprompter का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी रील्स फ्लूएंसी बनती हैं। इसमें टेक्स्ट कम होते हैं और वीडियो एक बार में ही शूट हो जाता है।
- रील्स स्क्रिप्ट: सबसे कठिन काम स्क्रिप्ट लिखना है, सबके सामने क्या कहना है और उसे कैसे प्रस्तुत करना है, यह तय करने के लिए आप ChatGPT की मदद ले सकते हैं।