GnoSat नाम के इस सैटेलाइट को SpaceX रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा गया। इस सैटेलाइट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए लॉन्च किया गया है।
जापानी साइंटिस्टों ने दुनिया का पहला लकड़ी का सैटेलाइट लॉन्च किया है। gnoSat नाम के इस सैटेलाइट को SpaceX रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा गया। इस सैटेलाइट को क्योटा यूनिवर्सिटी और होम बिल्डिंग कंपनी सुमितोमो फॉरेस्ट्री के रिसर्चर्स की टीम ने बनाया है। इस सैटेलाइट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए लॉन्च किया गया है।
लकड़ी से बना ये सैटेलाइट अंतरिक्ष में क्या काम करेगा
LignoSat जिसका नाम लैटिन शब्द लकड़ी के नाम पर रखा गया है। इसे अपकमिंग विक्स में अंतरिक्ष स्टेशन से लॉन्च किया जाएगा और यह छह महीने तक कक्ष में रहेगा। सैटेलाइट ISS पर रहेगा ताकि यह परीक्षण किया जा सके कि ये सामग्रियां अंतरिक्ष के चरम वातावरण का कितना अच्छी तरह सामना कर सकती हैं।
क्या है इसका मकसद
जापान के पूर्व शटल अंतरिक्ष यात्री ताकाओ दोई क्योटो विश्वविद्यालय की शोध टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाना चाहते हैं कि अंतरिक्ष में लकड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं। इसीलिए हमने यह लकड़ी का उपग्रह बनाया है।