Bill Gates की ये भविष्यवाणियां हो रही सच, इंसान रोज कर रहा यूज

4 mins read
71 views
Bill Gates networth
February 4, 2025

Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स द्वारा 1999 में कही गई कई बातें सच हो रही हैं। उन्होंने 1999 में कई ऐसी भविष्यवाणियां की थीं, जो आज सच हो गई हैं।

Bill Gates Predictions: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स सबसे महान टेक्नोलॉजिस्ट में से एक हैं। उन्होंने अपनी एक किताब में भविष्य के बारे में एक भविष्यवाणी की थी, जो आज सच होती दिख रही है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या भविष्यवाणी की थी, जा आज के समय में सच हो गई हैं।

प्राइस कंपेरिजन वेबसाइट्स- बिल गेट्स ने प्राइस कंपेरिजन वेबसाइटों के बारे में एक भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा था कि फ्यूचर में केवल एक वेबसाइट की मदद से सभी सर्वरों का डेटा खोजा जा सकेगा और सभी प्रोडक्ट्स और सेवाओं की कीमतों की तुलना की जा सकेगी।

मोबाइल पर निर्भरता- बिल गेट्स ने 1999 में एक भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में लोग अपने हर काम के लिए फोन डिवाइस पर निर्भर होंगे। उनकी ये भविष्यवाणी आज बिल्कुल सही हो गई है क्योंकि आज के समय में लोग अपने सभी कामों के लिए फोन पर निर्भर हो गए हैं।

ऑनलाइन पेमेंट- आज के समय में Paytm से लेकर Google pay तक कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जो हमें ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा देते हैं। बिल गेट्स ने अपनी किताब में भी इसका जिक्र किया है।

पर्सनल असिस्टेंट- बिल गेट्स ने अपनी किताब में लिखा था कि आने वाले समय में इंसानों का एक पर्सनल असिस्टेंट होगा। बता दें कि आज हम सभी अपने दैनिक जीवन में इसका इस्तेमाल करते हैं। चाहे वो Siri हो या Alexa या फिर Google Assistant, ये सभी हमारी जिंदगी को आसान बनाने में लगे हुए हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का विकास- 1999 में ही बिल गेट्स ने भविष्यवाणी की थी कि आने वाले समय में ऐसे प्लेटफॉर्म होंगे, जिनकी मदद से लोग अपने परिवार और प्रियजनों से बातचीत कर सकेंगे। आज सोशल मीडिया का जमाना है और उनकी बातें सच भी साबित हुई हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI
Previous Story

AI से बनाई बच्चों की ‘गंदी तस्वीर’ तो खैर नहीं!

Mahakumbh 2025
Next Story

VI की खास पहल, महाकुंभ में बिछड़ों को ऐसे परिवार से मिलाएगा

Latest from Latest news

Don't Miss