वैलेंटाइन डे के नजदीक आते ही प्रेमी जोड़ों में उपहार खोजने की होड़ मच जाती है। आपको इस भागदौड़ से बचाने के लिए आज हम आपके लिए गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं।
Valentine Day Gift: वैलेंटाइन डे वीक प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में अगर आप इस मौके पर अपने प्रेमी या प्रेमिका को कोई तोहफा देने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए और भी खास है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेहतरीन आइडिया लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। यह न सिर्फ आपके प्यार को जाहिर करने का तरीका होगा बल्कि एक सार्थक तोहफा भी होगा। आइए जानते हैं कि वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को कौन से Apple के प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैं।
iPhone 16
iPhone 16 पार्टनर को गिफ्ट करके वैलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं। इसमें 6.1 इंच का OLED पैनल है, जो ट्रू टोन और HDR डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसमें Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए A18 बायोनिक चिपसेट है। यह 5 रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है।
Apple Watch SE
हेल्थ और वेलनेस के साथी के तौर पर आप वैलेंटाइन डे पर Apple Watch SE गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें स्लीप ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे कई मजेदार फीचर हैं। कलाई की खूबसूरती बढ़ाने के अलावा यह आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड की सेहत पर भी नजर रखेगा। इसकी कीमत 24,900 रुपये से शुरू होती है।
AirPods 4
अगर आपका वैलेंटाइन म्यूजिक का शौकीन है, तो आप पार्टनर को AirPods 4 गिफ्ट कर सकते हैं। कंपनी के इस प्रोडक्ट में पर्सनलाइज्ड स्पैटियल ऑडियो और डायनेमिक हेड ट्रैकिंग जैसे फीचर हैं। इसके लिए आपको 17,900 रुपये चुकाने होंगे।
HomePod Mini
HomePod Mini में सिंगल फुल-रेंज ड्राइवर, डुअल पैसिव रेडिएटर और 4 माइक्रोफोन हैं। यह कम्प्यूटेशनल ऑडियो को सपोर्ट करता है और 360 डिग्री साउंड देता है। इसे Siri वॉयस कमांड से कंट्रोल किया जा सकता है। स्मार्ट होम फीचर्स को कंट्रोल करने से लेकर हैंड्स-फ्री कॉल तक, इसमें कई सुविधाएं हैं। इसके लिए आपको 10,900 रुपये चुकाने होंगे।
MacBook Air M3
यह एक ऐसा तोहफा है जिसे आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड कई वैलेंटाइन डे बीत जाने के बाद भी याद रखेगा। कई एडवांस्ड फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाला MacBook Air M3 क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को एक अलग ही लेवल पर ले जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 1,14,900 रुपये है। इसके अलावा आप iPad Air या iPad Mini भी गिफ्ट कर सकते हैं। Apple App Store की मदद से आप Apple प्रोडक्ट्स पर अपना मनपसंद नाम और नंबर आदि भी लिखवा सकते हैं।