iPhone यूजर्स अपनी प्राइवेसी सेफ रखने के लिए बदलें ये 3 सेटिंग्स

5 mins read
65 views
iPhone
February 3, 2025

अगर आप iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी बदल लें ये 3 खतरनाक सेटिंग्स, वरना आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।

IPhone Privacy Setting : iPhone को हमेशा से ही Android फोन के मुकाबले सबसे सुरक्षित डिवाइस माना जाता है। iPhone की प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स की वजह से लाखों लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं। इतनी हाई सिक्योरिटी के बाद भी क्या आप जानते हैं कि आपके iPhone में कुछ ऐसी छिपी हुई सेटिंग्स हैं, जो आपके डेटा को थर्ड पार्टी ऐप्स और वेबसाइट्स के साथ शेयर कर सकती हैं। अगर आप अपनी प्राइवेसी को हमेशा चिंता में रहते हैं तो आपको ये 3 सेटिंग्स बदल लेनी चाहिए।

ये सेटिंग्स डिफॉल्ट रूप से ऑन रहती हैं

फोन में कुछ सेटिंग्स ऐसी होती हैं जो डिफॉल्ट रूप से ऑन रहती हैं। ये सेटिंग्स ऐप्स और वेबसाइट को आपके पर्सनल डेटा को ट्रैक करने की सुविधा देती हैं। इस डेटा का यूज करके आपको खास विज्ञापन दिखाए जाते हैं और इसका यूज यूजर के व्यवहार को समझने और ऐप्स के एंगेजमेंट को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।

चेंज करें ये सेटिंग

  • फोन के सेटिंग ऐप को खोलें और स्क्रॉल करके सफारी ऑप्शन पर जाएं।
  • एडवांस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको प्राइवेसी प्रिजर्विंग एंड मेजरमेंट नाम की सेटिंग दिखाई देगी, इसे बंद कर दें।
  • ऐसा करने से आपका डेटा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स के साथ शेयर नहीं होगा और आपको ज्यादा सुरक्षित ब्राउजिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

ऐप ट्रैकिंग को करें ऑफ

  • फोन की सेटिंग्स को खोलें और प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको ट्रैकिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Allow Apps to Request to Track के टॉगल को ऑफ कर दें।
  • नीचे स्क्रॉल करें और लिस्ट में मौजूद हर ऐप के लिए ट्रैकिंग परमिशन को ऑफ कर दें।

Apple Intelligence की डेटा एक्सेस कैसे करें ऑफ

Apple ने अपना Apple Intelligence फीचर पेश किया है, जो यूजर के पर्सनल डेटा को एक्सेस कर सकता है। अगर आप नहीं चाहते कि यह आपके डेटा को एक्सेस करे, तो इसे भी बंद कर दें।

  • फोन की सेटिंग में Apple Intelligence & Siri में जाएं।
  • Learn from this App, Suggest App और Suggest Notifications के टॉगल को बंद कर दें।
  • बैंकिंग, फाइनेंस और लोकेशन ऐप के लिए Learn from this App ऑप्शन को बंद करना न भूलें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Starlink
Previous Story

Starlink Internet सिर्फ इन फोन पर करेगा काम

Delhi Elections 2025
Next Story

Delhi Elections 2025: क्या होता है EPIC नंबर, वोटर्स कैसे ढूंढें अपना नाम

Latest from Gadgets

Don't Miss