कौन है जय पारिख? बनें Microsoft के सीनियर एग्जीक्यूटिव

5 mins read
26 views
Jay Parikh
January 19, 2025

अगर आप भी सिर्फ YouTube को वीडियो देखने के लिए चलाते हैं और आपको इसके फायदे नहीं पता हैं तो यह आपके लिए नुकसान हो सकता है।

Jay Parikh : Microsoft ने थर्ड पार्टी कस्टमर्स के लिए AI ऐप और टूल बनाने के लिए एक नए डिवीजन की घोषणा की है। इसे ‘Core AI- प्लेटफॉर्म्स एंड टूल्स’ नाम दिया गया है, जिसकी कमान भारतीय मूल के जय पारिख को सौंपी गई है। जय पारिख इससे पहले साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप लेसवर्क के CEO और Meta में इंजीनियरिंग के ग्लोबल हेड रह चुके हैं। नई टीम के विजन के बारे में बताते हुए Microsoft के CEO सत्य नडेला ने कहा कि इस साल कंपनी AI प्लेटफॉर्म शिफ्ट की नई पारी में प्रवेश कर रही है।

30 साल जितना बदलाव 3 साल में हुआ

नडेला ने कहा कि इस बदलाव का असर सभी एप्लीकेशन कैटेगरी पर पड़ेगा। 30 साल में जितना बदलाव हुआ है, उतना ही बदलाव 3 साल में होने जा रहा है। करीब 10 महीने पहले Microsoft ने DeepMind के सह-संस्थापक मुस्तफा सुलेमान को कोपायलट AI अभियान का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया था। अब पारिख भी कंपनी में सुलेमान के साथ काम करेंगे।

पिछले साल ज्वाइन किया था Microsoft

पारिख पिछले साल अक्टूबर में कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में Microsoft में शामिल हुए थे और सीधे नडेला को रिपोर्ट करते हैं। वह कंपनी की वरिष्ठ नेतृत्व टीम का हिस्सा हैं। पारिख की नई भूमिका में कई Microsoft अधिकारी सीधे उन्हें रिपोर्ट करेंगे। इनमें AI प्लेटफॉर्म हेड एरिक बॉयड, AI इंफ्रास्ट्रक्चर डिप्टी CTO जेसन टेलर, Microsoft डेवलपर डिवीजन हेड जूलिया लियूसन शामिल हैं।

कैसा है पारिख का करियर

पारिख 2009 में Facebook से जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने कंपनी के तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर और डेटा सेंटर प्रोजेक्ट पर काम किया। कंपनी को छोड़ने से पहले वह यहां पर इंजीनियरिंग के प्रमुख बने थे। उन्होंने Meta के एक्विला ड्रोन प्रोजेक्ट समेत कई अहम प्रोजेक्ट पर भी काम किया है। वह लेसवर्क के CEO भी रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने वर्जीनिया टेक्निकल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple
Previous Story

Apple यूजर्स के लिए अच्छी खबर, नए डिजाइन के साथ Smartwatch लॉन्च!

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss