SC की वॉर्निंग, यह वेबसाइट चुरा रहा आपका प्राइवेट डेटा

6 mins read
37 views
Supreme Court
January 10, 2025

सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने एक फर्जी वेबसाइट के बारे में चेतावनी देते हुए पब्लिक नोटिस जारी किया है। यह वेबसाइट लोगों की प्राइवेट जानकारी चुरा सकती है।

Supreme Court : SC ने एक पब्लिक नोटिस जारी कर लोगों से फर्जी वेबसाइट से दूर रहने को कहा है। कोर्ट ने अपने नोटिस में कहा है कि सरकारी वेबसाइट जैसी दिखने वाली इन वेबसाइट के जरिए आपका निजी डेटा चुराया जा सकता है, जिसका यूज साइबर अपराधी आप पर फिशिंग अटैक के लिए कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट से मिलती-जुलती एक वेबसाइट लाइव है, जिससे लोगों को बचना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी

साइबर अपराधी WhatsApp या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फर्जी वेबसाइट होस्ट कर रहे हैं। इन फर्जी वेबसाइट के URL के जरिए प्राइवेट जानकारी समेत कई संवेदनशील जानकारियां हैक की जा सकती हैं। इसके अलावा SC ने ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करने को कहा है, यूजर्स को SC के नाम से मिले किसी भी लिंक को खोलने से मना किया गया है।

SC ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि SC कभी भी किसी यूजर की निजी जानकारी, वित्तीय जानकारी आदि नहीं मांगता है। ऐसे में लोगों को ऐसी किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करने से बचना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sci.gov.in/ है। ऐसे में किसी दूसरी वेबसाइट पर क्लिक नहीं करना चाहिए।

पहले भी कर चुका आगाह

इससे पहले पिछले साल तत्कालीन चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भी लोगों से सुप्रीम कोर्ट के नाम पर चल रही फर्जी वेबसाइट से दूर रहने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने नोटिस में वादी और प्रतिवादी के साथ-साथ वकीलों को भी ऐसी फर्जी वेबसाइट से दूर रहने को कहा था। भारत में जिस तरह से ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं, उससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

भूलकर भी न करें गलती

  • किसी अनजान नंबर से आने वाले किसी भी मैसेज को कभी न खोलें।
  • साथ ही, ई-मेल, एसएमएस या व्हाट्सएप मैसेज के ज़रिए भेजे गए किसी भी लिंक को न खोलें।
  • इसके अलावा, किसी भी ऑफर, डिस्काउंट आदि के झांसे में न आएं।
  • धोखाधड़ी के ज्यादातर मामलों में गलती लोगों की खुद की होती है। वे लालच में आकर अपराधियों को धोखा देने के लिए इनवाइट करते हैं, इसलिए धोखाधड़ी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है सतर्क रहना। आप जितना सावधान रहेंगे, धोखाधड़ी से उतना ही बच पाएंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

International Data Breach
Previous Story

International Data Breach: खतरे में है इन फेमस ऐप्स के लाखों यूजर्स का सेंसिटिव डेटा

Latest from Cybersecurity

Don't Miss